ETV Bharat / state

सिर्फ 21 साल की उम्र में शहीद हो गया उत्तराखंड का लाल, खिलाफ सिंह ने लखनऊ के अस्पताल में तोड़ा दम

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 7:48 PM IST

soldier martyr उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर खंड के कनोल गांव निवासी खिलाफ सिंह नेगी रविवार रात शहीद हो गए. उनका एक माह से लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. 2021 में सेना में भर्ती हुए खिलाफ सिंह नेगी के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में आई, वैसे ही पूरा गांव सदमे में डूब गया. बेहद कम उम्र में खिलाफ सिंह नेगी का चले जाना पूरे उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है.

soldier martyr
चमोली शहीद समाचार

देहरादून: बताया जा रहा है कि रविवार रात खिलाफ सिंह नेगी की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हुई और उन्होंने दम तोड़ दिया. जब खिलाफ सिंह नेगी साल 2021 में भारतीय सेवा में शामिल हुए थे तब पूरे गांव में जश्न का माहौल था. मात्र 21 साल की उम्र में उनका शहीद हो जाना पूरे उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है.

21 साल का जवान हुआ शहीद: बेटे के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची वैसे ही कनोल गांव में मातम पसर गया. खिलाफ सिंह की मां, बेटे के चले जाने से बदहवास और बेहोशी की हालत में है. खिलाफ सिंह नेगी के पिता का तो इतना बुरा हाल है कि जब से उन्हें यह मालूम हुआ है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा, तब से वह एक ही जगह बैठे हुए हैं.

  • माँ भारती की रक्षा करते हुए कनोल गांव, चमोली निवासी देवभूमि के सपूत खिलाप सिंह नेगी जी के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

    ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

    आपके द्वारा दिया गया… pic.twitter.com/fkSBdTx9Rq

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

घरवाले देख रहे थे दुल्हन: बताया जा रहा है के खिलाफ सिंह नेगी के परिवार वाले अपने बेटे के लिए लड़की देख रहे थे. लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. खिलाफ सिंह नेगी के भाई कुंवर सिंह नेगी गोपेश्वर में ही कपड़ों की दुकान चलाते हैं. उनकी बड़ी बहन की शादी कुछ समय पहले ही हुई है. खिलाफ सिंह नेगी तब अपने परिवार में शादी में शामिल होने भी घर आए थे.

दो साल पहले भर्ती हुए थे खिलाफ सिंह: 2021 में उत्तराखंड के ही लैंसडाउन में खिलाफ सिंह नेगी ने भारतीय सेवा ज्वाइन की थी. उनके शहीद होने की खबर के बाद आसपास के गांवों के लोग और उनके दोस्त यार खिलाफ सिंह नेगी के घर पहुंचने शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आज सुबह लखनऊ से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव के लिए भेजा गया है. गांव के श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बता दें कि खिलाफ सिंह नेगी का इलाज पिछले 1 महीने से लखनऊ में चल रहा था. उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
ये भी पढ़ें: चित्रशिला घाट हुआ शहीद दीपक का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई विदाई

Last Updated : Sep 11, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.