ETV Bharat / state

चित्रशिला घाट हुआ शहीद दीपक का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई विदाई

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 7:59 PM IST

जम्मू के उधमपुर में शहीद हुए मुक्तेश्वर के जवान दीपक पांडे का पार्थिव शरीर आज उनके घर लाया गया. शहीद के पार्थिव शरीर के लाए जाते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने शहीद दीपक को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चित्रशिला घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Etv Bharat
चित्रशिला घाट हुआ शहीद दीपक का अंतिम संस्कार,

चित्रशिला घाट हुआ शहीद दीपक का अंतिम संस्कार

हल्द्वानी: देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ है. कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर का जवान दीपक पांडे शनिवार शाम ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में शहीद हुआ है. शहीद दीपक पांडे का पार्थिव शरीर उसके घर पहुंचाए जाते ही परिवार में कोहराम मच गया. दीपक पांडे का अंतिम संस्कार रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया गया.

  • भारत मां का वीर सपूत, उत्तराखंड का एक और लाल, (जनपद नैनीताल के मुक्तेश्वर क्षेत्र में मल्ला गहना सुपाकोट निवासी) भारतीय सेना में कुमाऊं रेजीमेंट के जवान #दीपक_पाण्डेय देश की रक्षा करते हुये जम्मू-कश्मीर में शहीद होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
    1/2 pic.twitter.com/bua5okO8gr

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) September 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मल्ला गहना सुपाकोट के रहने वाले 27 वर्षीय दीपक पांडे कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात थे. शनिवार को वे ड्यूटी में तैनात थे, जहां एक हादसे में उनकी मौत हो गई. जवान का पार्थिव शरीर आज उनके आवास पहुंचाया गया. जवान के पार्थिव शरीर के घर पहुंचाए जाते ही परिवार में कोहराम मच गया. भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सेना के जवानों ने दीपक पांडे को श्रद्धांजलि दी.

Etv Bharat
शहीद दीपक का अंतिम संस्कार

दीपक पांडे का पार्थिव शरीर उसके आवास लाए जाते ही चारों तरफ भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा दीपक तेरा नाम रहेगा जैसे नारे गूंजने लगे. पार्थिव शरीर देखते ही दीपक की माता और बहन बेहोश हो गईं. इस दौरान परिवार के लोगों ने दीपक को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसके बाज दीपक पांडे का अंतिम संस्कार रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर सैनिक सम्मन के साथ किया गया.

19428818
नम आंखों से दी गई विदाई

पढ़ें- मुक्तेश्वर का जवान जम्मू के उधमपुर में शहीद, परिवार में मचा कोहराम

दीपक पांडे 2017 से कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात थे. वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू के उधमपुर में थी. परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है. दीपक पांडे की माता आंगनबाड़ी में काम करती हैं. उनके पिता रमेश चंद्र पांडे पूजा पाठ का काम कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. उनके बड़े भाई घर पर ही खेती बाड़ी का काम करते हैं.

Last Updated : Sep 4, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.