ETV Bharat / state

'कांग्रेस से नहीं संभल रहा अपना घर, झगड़ा तो खत्म करें', घोटाले के आरोप पर बोले धन सिंह रावत

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 6:59 PM IST

Dhan Singh Rawat
धन सिंह रावत

कांग्रेस के घोटाले के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने पलटवार किया है. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि कांग्रेस से अपना घर ही नहीं संभल रहा है. पहले अपना झगड़ा तो खत्म करें, फिर उन पर आरोप लगाएं.

देहरादूनः बीते रोज जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विभाग में घोटाले के आरोप लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की तो कांग्रेस की महिला विंग ने भी धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके घर के बाहर धरना दिया. जिस पर धन सिंह रावत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से अपना घर ही नहीं संभल रहा है, वो पहले अपने घर के झगड़े को खत्म करें, उसके बाद आरोप लगाएं.

कांग्रेस के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने कहा कि अगर कुंभ में किसी प्रकार का घोटाला हुआ होगा तो उसको भी दिखवाया जाएगा, लेकिन कांग्रेस को पहले अपनी सुध लेने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति इस प्रकार हो गई है कि अब उनके पास मात्र धरना और प्रदर्शन का ही काम रह गया है.

घोटाले के आरोप पर बोले धन सिंह रावत.

ये भी पढ़ेंः करण माहरा बोले- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विभागों में घोटाले ही घोटाले, इस्तीफा मांगा

गौर हो कि बीती बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके हर विभाग में ही घोटाला है. इसके साथ ही उन्होंने कागजों के साथ अपनी बात को रखते हुए आरोप लगाया कि कुंभ में एमआरआई मशीन की खरीद को लेकर बड़ा घोटाला हुआ है, लेकिन उस पर बीजेपी सरकार और स्वास्थ्य मंत्री कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 'धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल', नारे लगाकर महिला कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस महिला विंग ने भी सहकारिता विभाग में हुए भर्ती घोटाले को लेकर काबीना मंत्री धन सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास के बाहर धरना दिया था. जहां उन्होंने नारेबाजी कर धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग की थी. जिसके एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि अगर कुंभ में कुछ हुआ है तो उसे दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः सहकारी बैंक घोटाला: 'चक्रव्यूह' से कैसे बाहर निकलेंगे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV Bharat App

Last Updated :Apr 14, 2022, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.