ETV Bharat / state

AAP ने उत्तराखंड में भी उठाया ऑपरेशन लोटस का मुद्दा, कई बिंदुओं पर BJP को घेरा

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 3:43 PM IST

उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधा है. दिल्ली में आपरेशन लोटस के मामले पर घरते हुए आप नेताओं ने भाजपा को भ्रष्टाचारी बताया. आम आदमी पार्टी के जोत सिंह बिष्ट ने कुछ बिदुओं पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है.

Aam Aadmi Party also raised the issue of Operation Lotus in Uttarakhand
आप ने उत्तराखंड में भी उठाया ऑपरेशन लोटस का मुद्दा

देहरादून: उत्तराखंड आम आदमी पार्टी (Uttarakhand Aam Aadmi Party) के नेता एवं समन्वय समिति के अध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने दिल्ली आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त (Operation Lotus in Delhi) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर विपक्षी सरकारों को गिराने का काम किया है. जनता के टैक्स के पैसे से विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है. जबकि हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात के चुनाव के साथ 2024 के चुनाव में भाजपा की डूबती नैया को पार लगाने के लिए अपने मजबूत विरोधियों को सत्ता का दुरुपयोग करके डरा धमका कर मुंह बंद करने का षड्यंत्र कर रहे हैं.

आप नेता जोत सिंह बिष्ट (AAP leader Jot Singh Bisht) ने कहा देश की जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ 2019 मे एक बार फिर से देश की सत्ता की बागडोर भाजपा के हाथों में सौंपी थी. क्या भाजपा जनता के उस विश्वास की रक्षा कर पाई, यह सवाल आज देश के हर नागरिक के जेहन में कौंध रहा है. उन्होंने कहा पूरा देश खास कर गरीब और मध्यम वर्ग के लोग तथा देश का बेरोजगार साधनों के अभाव में जिस महंगाई से जूझ रहा है.
आप ने कुछ बिंदुओं को प्रमुखता से रखा, जो इस प्रकार हैं

  1. भाजपा जनता के टैक्स के पैसे को विधायकों को खरीदने में लगा रही है. आम जनता की खून पसीने की मेहनत की कमाई को अपने अरबपति दोस्तों के कर्जे माफ़ करने में लगा रही है.
  2. भाजपा जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे से विधायकों की खरीद फरोख्त करके अबतक कई राज्यों में दूसरी पार्टियों की सरकार गिरा चुकी है. भाजपा ने विगत कुछ समय में महाराष्ट्र में सरकार गिरायी, गोवा में सरकार गिरायी, कर्नाटक में सरकार गिरायी, असम में सरकार गिरायी, मध्य प्रदेश में सरकार गिरायी, बिहार की सरकार गिरने का प्रयास किया, अरुणाचल प्रदेश की सरकार गिरायी, मणिपुर की सरकार गिरायी, मेघालय की सरकार गिरायी.
  3. इन सब जगह पर भाजपा का ऑपरेशन लोटस कामयाब रहा, लेकिन दिल्ली में बुरी तरह से फेल हो गया.
  4. भाजपा का सरकार गिराने का सभी जगह एक ही तरीका अपनाती है. भाजपा ने इन सभी राज्यों में CBI/ED की रेड का डर दिखाकर और खरीद-फरोख्त करके भाजपा अब तक देशभर में 277 विधायकों को खरीद चुकी है. अगर सभी विधायकों को 20-20 करोड़ भी दिए होंगे तो अब तक 5500 करोड़ लगा चुकी है.
  5. आप सभी को पता चला होगा कि दिल्ली में भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी के एक-एक MLA को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया. भाजपा को 40 MLA चाहिए, तो हम भाजपा से ये पूछना चाहते हैं की इसके खरीद फरोख्त के लिए इन्होंने 800 करोड़ कहां रखे हुए हैं? आखिर इतना पैसा भाजपा कहां से लाएगी ?
  6. अगर दिल्ली के 800 करोड़ मिला दें तो अब तक 6300 करोड़ रुपये भाजपा विधायकों को खरीदने में खर्च कर चुकी है. आखिर भाजपा इतना पैसा कहां से लाती है? ये किसका पैसा है?
  7. आज देश में उन्होंने महंगाई इतनी बढ़ा दी की हर आदमी महंगाई से बहुत परेशान है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.