ETV Bharat / state

चरवाहे पर दो भालुओं ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:39 AM IST

attack-by-two-bears
attack-by-two-bears

थराली के ग्राम पंचायत कोठा के एक बकरी पालक पर दो भालुओं ने हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुआ है.

थरालीः बकरी पालक अपने जानवरों के साथ जंगल से वापस घर लौट रहा था. इस बीच उस पर दो भालुओं ने हमला कर दिया. इस हमले में उसे काफी चोटें आईं है. गनीमत रही कि उसकी चीख-पुकार सुनकर अन्य चरवाहे मौके पर पहुंच गए और भालू वहां से भाग निकले, तब उसकी जान बची.

चरवाहे पर दो भालुओं ने किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार थराली के कोठा गांव का संजय पुरोहित हमेशा की तरह दोपहर बाद अपनी बकरियां चुगाने गांव के पास जंगल में गया था. देर शाम जैसे ही वह बकरियों को चुगाकर वापस गांव की तरफ लौट रहा था कि दो भालुओं ने अचानक बकरियों और उस पर हमला कर दिया. संजय की चीख पुकार सुनकर आसपास के चरवाहों ने वहां पहुंचकर हल्ला मचाया, तब भालू वहां से भागे.

पढ़ेंः आम आदमी पार्टी ने UCA पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, BCCI से जांच की मांग

बताया जा रहा है कि एक भालू बकरियों पर हमला कर रहा था. जबकि दूसरे ने संजय पर हमला बोला. इस हमले में कुछ बकरियां भी घायल हुई हैं. लोगों के हल्ला मचाने की वजह से भालू संजय और बकरियों को घायल कर जंगल की ओर भाग निकले. उधर, भालू के हमले से संजय को काफी गंभीर चोटें आई हैं. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ग्राम प्रधान प्रेम पुरोहित को घटना की सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से संजय को गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ लाया गया. जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

वहीं, वन क्षेत्राधिकारी जुगल किशोर चौहान ने कहा कि वन कर्मियों को स्वास्थ्य केंद्र में स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा गया था. वनकर्मियों को घटनास्थल पर रवाना किया जाएगा और विभाग के नियमानुसार घायल को मुआवजा दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.