ETV Bharat / state

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर से शुरू होगा MBBS का दूसरा सत्र, NMC की मिली मंजूरी

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 2:15 PM IST

मेडिकल कॉलेज (Almora Medical College) को एमबीबीएस के द्वितीय सत्र (Almora Medical College MBBS Session) के लिए एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज दूसरा बैच शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है. 15 नवम्बर से एमबीबीएस के दूसरे बैच का अकादमिक सत्र शुरू हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज (Almora Medical College) को एमबीबीएस के द्वितीय सत्र (Almora Medical College MBBS Session) के लिए एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज का दूसरा बैच शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है. यहां अब 15 नवम्बर से एमबीबीएस के दूसरे बैच का अकादमिक सत्र शुरू हो जाएगा. वहीं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन भी स्थापित होने जा रही है. यहां एमआरआई मशीन लगने से कुमाऊं के पहाड़ी जिलों के मरीजों को लाभ मिलेगा.

बता दें कि सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा (Soban Singh Jeena Government Institute of Medical Sciences and Research Almora) में 2021-22 से मेडिकल स्टूडेंट के बैच शुरू हो गये हैं. मेडिकल कॉलेज के पहले बैच में 100 सीटों की परमिशन मिली थी, जिसमें 99 छात्र- छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं. जिसके बाद अब एमबीबीएस के द्वितीय सत्र के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की मान्यता मिल चुकी है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य (medical college principal) डॉ. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद दूसरा बैच शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. 15 नवम्बर से एमबीबीएस का दूसरा अकादमिक बैच शुरू हो जाएगा.

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का MBBS का दूसरा सत्र.
पढ़ें-खुल गया जिम कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन, आज से होंगे बाघ के दर्शन

इसके अलावा पहले बैच के लिए एडमिशन शुरू हो गए हैं. जिसमें 85 फीसदी राज्य कोटा और 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा के तहत एडमिशन किये जा रहे हैं. वहीं एनएमसी के नियमों के तहत मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पताल में सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं. अब यहां अस्पताल में एमआरआई की मशीन भी लगने जा रही है. एमआरआई के लिए अभी तक लोगों को हल्द्वानी या फिर बाहर जाना पड़ता था. एमआरआई की मशीन स्थापित होने पर अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़ के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.