ETV Bharat / state

खुल गया जिम कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन, आज से होंगे बाघ के दर्शन

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 1:43 PM IST

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) का लोकप्रिय बिजरानी जोन (Bijrani Zone of Corbett) घूमने का इंतजार खत्म हो गया है. आज ये जोन पर्यटकों के लिए खोल दिया है. अगले साल 14 जून तक पर्यटक कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन में घूम सकते हैं.

Corbett National Park
Corbett National Park

रामनगर: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) का लोकप्रिय बिजरानी जोन (Bijrani Zone opened for tourists) आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. बिजरानी जोन में पर्यटक डे विजिट कर सकते हैं. क्षेत्रीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर बिजरानी जोन का गेट खोला (Bijrani Zone of Corbett).

दरअसल, कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन मॉनसून सीजन में बीते 15 जून को बंद कर दिया गया था. अब मॉनसून के विदा होते ही कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. हर साल 15 अक्टूबर को कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन पर्यटक के लिए खोल दिया जाता है.

खुल गया जिम कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन
पढ़ें- राजाजी पार्क से 6 महीने से लापता है बाघिन, कैसे बढ़ेगा बाघों का कुनबा, डायरेक्टर चले विदेश

आज 15 अक्टूबर को सुबह साढ़े 6 बजे बिजरानी गेट पर्यटकों के लिए खोला गया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों की जिप्सियों को रवाना किया. बता दें कि बिजरानी गेट में सुबह और शाम की पाली में तीस-तीस सफारी जाती हैं.

वहीं आज से इस जोन में नाइट स्टे की गतिविधियां भी शुरू हो गयी हैं. इस जोन में 7 कमरे हैं, जो सभी 15 नवंबर तक के लिए पैक हैं. इसके साथ ही आज से ढेला व झिरना ज़ोन में भी नाइट स्टे सुविधा शुरू हो चुकी है. पहले दिन बिजरानी जोन में सफारी पर निकले पर्यटक काफी खुश नज नजर आए. पर्यटकों का कहना है कि वे वन्यजीवों के साथ ही जैव विविधता से भी रूबरू होंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड के वनों में धार्मिक स्थलों की भरमार, रिपोर्ट देख चौंकी सरकार

मौके पर पहुंचे सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे ने कहा कि हमारे द्वारा पर्यटकों की नाइट स्टे और डे सफारी के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी. वहीं रास्तों को भी दुरुस्त कर लिया गया है और भी कई रास्ते हैं जिनको सही कराने का कार्य किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 15, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.