ETV Bharat / jagte-raho

तहसीलदार आवास से सागौन के 60 गिल्टे गायब, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम रह गई सन्न

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:34 PM IST

सागौन की 60 गिल्टे चोरी

किच्छा तहसीलदार के आवास से अज्ञात चोरों द्वारा सागौन की 60 गिल्टे चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक परमेश्वरी लाल ने तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट को लिखित रूप से शिकायत दी.

किच्छा: उधम सिंह नगर के किच्छा तहसीलदार के आवास से अज्ञात चोरों द्वारा सागौन के 60 गिल्टे चोरी करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक परमेश्वरी लाल ने तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट को लिखित रूप से शिकायत दी. साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अज्ञात लोगों ने की सागौन की 60 गिल्टे चोरी.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ, बच्चों को दी जानकारी

किच्छा तहसील के तहसीलदार आवास से अज्ञात चोरों ने बेशकीमती सागौन के 60 गिल्टे लेकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम सागौन के 60 गिल्टों की कीमत लगाने मौके पर पहुंची, लेकिन सागौन के 60 गिल्टों में से एक भी गिल्टा मौके पर मौजूद नहीं मिला. इसके बाद राजस्व निरीक्षक परमेश्वर लाल और अन्य उपनिरीक्षकों ने लिखित रूप में तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट को शिकायती पत्र दिया. साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि कुछ समय पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा सागौन के पेड़ काटने का मामला सामने आया था. जिसके बाद तहसील प्रशासन ने 60 गिल्टों को अपने कब्जे में ले लिया. जब वन विभाग की टीम गिल्टों की जांच और कीमत लगाने के लिए मौके पर पहुंची तो वन विभाग को एक भी सागौन का गिल्टा नहीं मिला. तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट को लिखित रूप में देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Intro:summary: तहसीलदार आवास से सागौन के 60 बेशकीमती गिल्टे चोरों ने उडाये, राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को पत्र सौपकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की।

एंकर:ऊधम सिंह नगर के किच्छा तहसीलदार की आवास से अज्ञात चोरों ने सागौन के 60 गिल्टे चोरी का मामला सामने आया है।जिसकी जानकारी राजस्व निरीक्षक परमेश्वरी लाल ने तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट को लिखित रूप से शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की।


वीओ: किच्छा तहसील के तहसीलदार आवास से अज्ञात चोरों ने बेशकीमती सागौन के 60 गिल्टे लेकर फारर हो गए।मिली जानकारी के अनुसार आज जब वन विभाग की टीम सागौन के 60 गिल्टों की कीमत लगाने आई थी,लेकिन जब टीम मौके पर पहुची तो वह पर सागौन के 60 गिल्टों मे से एक भी गिल्टा मौके पर नही था।जिसके उपरांत राजस्व निरीक्षक परमेश्वर लाल एवं अन्य उपनिरीक्षकों ने लिखित रूप मे तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट को शिकायत पत्र सौपकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की मांग की।वही तहसीलदार आवास से सागौन के 60 गिल्टे चोरी होने से तहसील प्रशासन की कार्य प्रणाली पर कई तरह के प्रश्न खडें हो रहे है।


कुछ समय पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा सागौन के पेड काटें गए थे,जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसील प्रशासन द्वारा 60 गिल्टों को अपने कब्जे मे ले लिया था।इन्ही सागौन के गिल्टों की जांच एवं कीमत लगाने आज वन विभाग की टीम आई थी,जब टीम मौके पर पहुचीं तो मौके पर एक भी सागौन का गिल्टा मौजूद नही था।जिसके उपरांत मेरे नेतृत्व मे मामले की जानकारी तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट को लिखित रूप मे देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की।।
परमेश्वरी लाल,राजस्व निरीक्षक किच्छा तहसील।Body:boConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.