ETV Bharat / t20-world-cup-2022

T20 WORLD CUP AUS VS NZ : चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर न्यूजीलैंड का विजयी आगाज

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 5:11 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी है. न्यूजीलैंड ने चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया है. (T20 World Cup AUS vs NZ)

AUS VS NZ T20 WORLD CUP  AUS VS NZ  T20 WORLD CUP  australia vs newzealand  Australia won the toss  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता  टी20 वर्ल्ड कप  ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
AUS VS NZ

सिडनी: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो गए. सुपर-12 का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बनाम उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. न्यूजीलैंड ने चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के अंतर से हरा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कॉनवे की 58 गेंदों पर 92 रन की शानदार पारी से न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का लक्ष्य दिया. 201 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने 28, पैट कमिंस ने 21 और मिचेल मार्श ने 16 रन की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल मार्श और मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट ने दो, लॉकी फर्ग्युसन और ईश सोढी ने एक-एक विकेट हासिल किए.

इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी के दौरान फिन ने 42, केन विलियम्सन ने 23 और ग्लेन फिलिप्स ने 12 रन की पारी खेल कर आउट हो गए, जबकि कानवे 92 रन व नीशम 26 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 2 और जंपा ने 1 विकेट लिया. इसके अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने सारे गेंदबाजों को निराश किया और जमकर रन बटोरे.

ऑस्ट्रेलिया की पारी-
दसवां विकेट - पैट कमिंस 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउदी ने डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराया.
नौवां विकेट - एडम जंपा 0 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया.
आठवां विकेट - मिचेल स्टार्क 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया.
सातवां विकेट - ग्लेन मैक्सवेल 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ईश सोढी ने बोल्ड किया.
छठा विकेट - मैथ्यू वेड 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लॉकी फर्ग्युसन ने डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराया.
पांचवां विकेट - टिम डेविड 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने जेम्स नीशम के हाथों कैच कराया.
चौथा विकेट - मार्कस स्टोइनिस 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - मिचेल मार्श 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हेजलवुड टिम साउदी ने जेम्स नीशम के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - एरोन फिंच 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मिचेल सैंटनर ने केन विलियम्सन के हाथों कैच कराया.
पहला विकेट - डेविड वार्नर 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया.

न्यूजीलैंड की पारी-
तीसरा विकेट- ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर हेजलवुड के शिकार बने.
दूसरा विकेट - केन विलियम्सन 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एडम जंपा ने एलबीडबल्यू आउट किया.
पहला विकेट - फिन एलन 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोश हेजलवुड ने बोल्ड किया.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन, स्पिनर एश्टन एगर और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. वहीं न्यूजीलैंड टीम में मार्टिन गप्टिल बाहर हैं.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मुकाबले में उतरते ही दोनों ही टीमों को पिछले टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला याद आएगा. न्यूजीलैंड के पास फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका होगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया रिजल्ट दोहराते हुए जीत से शुरुआत करना चाहेगा. पिछले साल दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : भारत-पाक मुकाबले से पहले रोहित ने अंतिम एकादश को लेकर किया खुलासा

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंडः डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट.

ऑस्ट्रेलियाः एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड.

पिच रिपोर्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के मैदान की बात करें तो यहां पर हमेशा ही बल्लेबाजों को मदद मिलती है तो वहीं पर तेजी से रन बनाने का भी मौका होता है. एमसीजी, गाबा और पर्थ के मैदान की तुलना में सिडनी की पिच थोड़ी धीमी नजर आती है जहां पर गेंद को अच्छा खासा बाउंस और उछाल मिलता नजर आता है. एसीजी में स्पिनर्स ज्यादा कारगर साबित होते हैं इसको देखते हुए टीमें दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.

Last Updated :Oct 22, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.