ETV Bharat / t20-world-cup-2022

IND vs PAK : भारत-पाक मुकाबले से पहले रोहित ने अंतिम एकादश को लेकर किया खुलासा

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 1:29 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतिम एकादश पर बात करते हुए कहा, सभी खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं. हम मैच से पहले प्लेइंग-11 तय करेंगे.

T20 World Cup Rohit Sharma  IND vs PAK  T20 World Cup  Rohit Sharma statement  india Playing XI in all matches  india vs pakistan  टी20 विश्व कप रोहित शर्मा  टी20 विश्व कप  रोहित शर्मा का बयान  भारत बनाम पाकिस्तान  भारत का सभी मैचों में प्लेइंग इलेवन
Rohit Sharma

मेलबर्न: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे अपने अभियान के दौरान अंतिम एकादश (Playing XI) को लेकर लचीला रूख रखना चाहते हैं और हर मैच में एक दो बदलाव करने से भी उन्हें गुरेज नहीं है. भारत ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में 29 क्रिकेटरों को आजमाया है.

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले कहा, ऐसे भी मौके आते हैं जब हमें दूसरी टीमों के बारे में ज्यादा पता नहीं होता कि इस समय वे कैसा प्रदर्शन करेंगी. ऐसे में अपने विवेक के आधार पर खिलाड़ियों का चयन उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर करना होता है.

यह भी पढ़ें: India Vs Pakistan : नए कंबिनेशन के साथ मैच में उतरेगी टीम इंडिया, पॉवर प्ले के लिए खास योजना..!

उन्होंने कहा, हम आंकड़ों पर भी गौर करते हैं. मैं अपनी अंतिम एकादश में बदलाव से परहेज नहीं करता. हर मैच में भी एक दो बदलाव किए जा सकते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने इसे दबाव की बजाय चुनौती करार दिया. उन्होंने कहा, दबाव लगातार होता है. पाकिस्तान के खिलाफ जीतने को मैं चुनौती मानता हूं. हमने नौ साल से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है और ऐसी टीम होते हुए भी नहीं जीत पाना निराशाजनक है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.