ETV Bharat / state

श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामला: सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष में दो फाड़, विश्व वैदिक सनातन संघ ने पुराने वकीलों से बनाई दूरी

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 10:33 AM IST

ज्ञानवापी मामले में आज से सुनवाई शुरू होगी. वहीं, विश्व वैदिक सनातन संघ ने अपने पुराने अधिवक्ताओं को मुकदमे से हटा दिया है. इनकी जगह अब दूसरे अधिवक्ता मुकदमे की पैरवी करेंगे.

श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामला
श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामला

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में एक बार फिर से आज सुनवाई शुरू होने जा रही है. 30 मई के बाद यह सुनवाई फिर से होगी. लेकिन, इसके पहले ही इस बार हिंदू पक्ष दो अलग-अलग गुट में बट गया है. पहले विश्व वैदिक सनातन संघ के साथ एडवोकेट हरिशंकर जैन और उनके बेटे विष्णु जैन लीगल काम देख रहे थे. लेकिन, इस बार विश्व वैदिक सनातन संघ ने इन दोनों वकीलों के साथ ही अन्य वकीलों के वकालतनामा को अपने मुकदमे से निरस्त कर दिया है. वहीं, विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन वीडियो लीक होने के मामले में इन सभी को दोषी मानकर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं.

ज्ञानवापी परिसर से जुड़े श्रृंगार गौरी प्रकरण सहित पांच मुकदमों की पैरोकारी कर रहे विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन ने अपने पुराने अधिवक्ताओं से दूरी बना ली है. जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा कि हरिशंकर जैन का वकालतनामा राखी सिंह वाले मुकदमे में था. उनसे ही मुकदमा भी लिखवाया था. लेकिन, बीती 26 मई से पहले वह कभी कोर्ट में आए ही नहीं. कोर्ट में केस एडमिट कराने से लेकर तमाम जो भी ऑर्डर हुए, उनमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी. अब कोई काम ही नहीं करेगा और मामला हाईलाइट होने के बाद सिर्फ क्रेडिट लेना चाहेगा तो उसका क्या किया जा सकता है. रही बात उनके बेटे एडवोकेट विष्णु जैन की तो उनका वकालतनामा किसी मुकदमे में नहीं था और न उनका कोई योगदान है. महज क्रेडिट लेने के लिए पिता-पुत्र की जोड़ी के तौर पर खुद को प्रस्तुत करके उन्हें पता नहीं क्या संदेश देना था.

जानकारी देते विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन

जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि सोमवार को वह एडवोकेट हरिशंकर जैन, मदन मोहन यादव, सुधीर त्रिपाठी और सुभाष चतुर्वेदी का वकालतनामा निरस्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी देंगे. अब ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े उनके सभी 5 मुकदमों को अदालत में एडवोकेट मान बहादुर सिंह, अनुपम द्विवेदी और शिवम गौड़ देखेंगे. तीनों अधिवक्ता उनके मुकदमों को अच्छे से देखेंगे इस बात का उन्हें पूरा विश्वास है.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी वीडियो लीक पर वादी महिलाओं ने दिखाया सीलबंद लिफाफा, बोलीं-कोर्ट से करेंगी कार्रवाई की मांग

जितेंद्र सिंह विसेन ने कहा कि मुकदमों की पैरोकारी हम कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि वकील भी अपनी इच्छानुसार ही रखेंगे. हमें वकील वह चाहिए जो हमारे मसले को कानूनी तरीके से अच्छे से लड़कर जीत दिला सकें. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे यही अपील है कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से रहें और अनाश्वयक बयानबाजी न करें. ज्ञानवापी के मसले पर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास न करें. हम संवैधानिक तरीके से कानून में आस्था रखते हुए धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं. उसे वैसे ही शांतिपूर्ण तरीके से चलने दें. मुस्लिम और हिंदू पक्ष शांति और सद्भाव का परिचय देते हुए न्यायालय पर भरोसा रखें. अदालत का जो भी आदेश आएगा, उसे हम खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.