ETV Bharat / entertainment

कान्स 2024 में लहराया भारत का परचम, इस अभिनेत्री ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत रचा इतिहास - Anasuya Sengupta

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 10:27 AM IST

Updated : May 25, 2024, 12:05 PM IST

Best Actress at Cannes 2024 : भारत की इस अभिनेत्री ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया है. यहां देखें पूरी लिस्ट

Anasuya Sengupta
कान्स 2024 (IMAGE - GETTY)

मुंबई : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत की अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है. अनसूया को कान्स 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का यूएन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में अवार्ड में मिला है. अनसूया को फिल्म शेमलेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. फिल्म शेमलेस को बुल्गारियाई फिल्मों के डायरेक्टर कान्स्टेंटिन बोजानोव ने डायेक्ट किया है. अनसूया ने कान्स 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. अनसूया भारत की पहली एक्ट्रेस नें, जिन्होंने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता है.

अनसूया ने इस ऐतिहासिक अवार्ड को 'दुनिया भर में समलैंगिक समुदाय और अन्य हाशिए पर रहने वाले समुदायों को बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ने के लिए जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए' को समर्पित किया है. अपनी स्पीच में अनसूया ने कहा, अपनी समानता के लिए लड़ने के लिए आपका समलैंगिक होना जरूरी नहीं है, यह समझने के लिए कि आपको मुख्यधारा से हटाना दयनीय है, तो फिर आपको ऐसे समुदाय में जाने की जरुरत नहीं है.

अनसूया सेनगुप्ता के बारे में

अनसूया एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक कुशल प्रोड्क्शन डिजाइनर भी हैं. अनसूया को मुंबई में प्रोड्क्शन डिजाइनर के तौर पर जाना जाता है. फिलहाल वह गोवा में रहती हैं. अनसूया ने दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के नेटफ्लिक्स शो मसाबा-मसाबा का सेट तैयार किया था. मूलरूप से कोलकाता की रहने वालीं अनसूया ने अपनी पढ़ाई जादवपुर यूनिवर्सिटी (कोलकाता) से की है.

द शेमलेस ने कराया प्राउड फील

बता दें, द शेमलेस भारतीय कलाकारों की फिल्म हैं, जो कान्स में गई थ. कान्स में इस बार 10 से ज्यादा भारतीय कलाकारों की फिल्म कान्स 2024 में अपना दमखम दिखाने गई है. कान्स में फिल्म द शेमलेस यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेट थी. इस फिल्म की कहानी भारत की दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म उन दो भारतीय महिलाओं की कहानी है जो अपनी परिस्थितियों से भागने की कोशिश में लगी हुई हैं.

विजेताओं की पूरी लिस्ट

तौफिक अलजैदी- 1st फिल्म

यूथ अवार्ड- हॉली काउ ( लूईस कोर्वाशियर) 1st फिल्म

बेस्ट एक्ट्रेस - अनसूया सेनगुप्ता ( द शेमलेस)

बेस्ट एक्टर - अबाउ सांगरे ( L’Histoire de Souleymane)

बेस्ट डायरेक्टर एक्स-एक्यो - रोबर्टो मिनेरीविनी ( द डैंम्ड), रुंगानो न्योनि- ऑन बिकमिंग ए गुएना फॉल

जूरी प्राइज

ला'हिस्टोरी डी सोल्यूमैन ( बोरिस लॉजकिन)

यू एन सर्टेन रिगार्ड प्राइज

ब्लैक डॉग- गुआ हु

ये भी पढ़ें :

WATCH: 17 साल बाद प्रीति जिंटा ने कान्स में बिखेरा जलवा, 'डिंपल गर्ल' के लुक पर फिदा हुए फैंस - Preity Zinta At Cannes 2024


कान्स 2024 में मिला प्यार तो झूमी 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' की पूरी टीम, अवार्ड की रेस में इन फिल्मों से है टक्कर - Cannes 2024


कान्स 2024 में गुंजन उतरेजा की पहली शॉर्ट फिल्म 'कहवा' का प्रीमियर, कहा- ये बिल्कुल अलग है - Cannes 2024


Last Updated : May 25, 2024, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.