ETV Bharat / state

यूपी पुलिस की अच्छी पहल; ड्यूटी के बीच महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा 2 घंटे का ऑफ, बच्चों को दे सकेंगी समय - Good News for UP Lady Police

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 3:47 PM IST

Updated : May 24, 2024, 4:26 PM IST

आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने अपने यहां तैनात महिला पुलिस कर्मचारियों (Facilities For Women Policemen) के लिए खास पहल शुरू की है. इसके तहत महिला पुलिसकर्मियों को छुट्टी समेत कई सुविधाएं देने की कार्य योजना तैयार की है.

आगरा पुलिस कमिश्नरेट की नई व्यवस्था.
आगरा पुलिस कमिश्नरेट की नई व्यवस्था. (Photo Credit-Etv Bharat)

आगरा: आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से महिला पुलिसकर्मियों के लिए नई पहल शुरू होने जा रही है. पहल के तहत ड्यूटी के बीच दोपहर में दो घंटे छुट्टी में वर्दी वाली मम्मियां अपने बच्चों की देखभाल के साथ ही उनके साथ समय बिता सकेंगी. हालांकि यह व्यवस्था लोकसभा चुनाव के बाद लागू की जाएगी. इस योजना का लाभ 300 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा.

आगरा पुलिस कमिश्नरेट की राहत वाली व्यवस्था.
आगरा पुलिस कमिश्नरेट की राहत वाली व्यवस्था. (Photo Credit-Etv Bharat)

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 650 से अधिक महिला पुलिसकर्मी हैं. इनमें आरक्षी, मुख्य आरक्षी, एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर शामिल हैं. इनमें करीब 60 प्रतिशत विवाहित हैं. महिला पुलिसकर्मियों की दिनचर्या बेहद मुश्किल होती है. ड्यूटी के साथ घर-परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी निभानी होती है. ऐसे में तालमेल काफी गड़बड़ा जाता है. महिला पुलिसकर्मियों की ऐसी ही परेशानियों को देखते हुए आगरा पुलिस कमिश्नरेट में नई व्यवस्था शुरू की जा रही है.

गर्भवती महिला पुलिसकर्मी को मिलेगी एक दिन की छुट्टी: एसीपी सुकन्या शर्मा के अनुसार कार्य योजना में गर्भवती महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया है. गर्भवती को कई बार डॉक्टर के बताए चेकअप के साथ ही उन्हें जांचें करानी होती हैं. ऐसे में उन्हें एक दिन की छुट्टी देने की व्यवस्था की गई है. साथ ही जो महिला पुलिसकर्मी गर्भवती हैं. उन्हें दबिश समेत कई अन्य डयूटी से राहत दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : अब सिर्फ संतरी-ऑफिस का काम नहीं करेंगी महिला पुलिस जवान; फील्ड में बदमाशों से भी करेंगी दो-दो हाथ

यह भी पढ़ें : यूपी में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों ने किया एनकाउंटर, कुशीनगर में 25 हजार के इनामी को पैर में लगी गोली

Last Updated : May 24, 2024, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.