ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पुरानी रंजिश के चलते अधेड़ पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

author img

By

Published : May 16, 2019, 1:22 PM IST

जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग.

सुलतानपुर: पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक अधेड़ पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. अधेड़ सुबह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहा था. वहीं रास्ते में हुए इस गोलीकांड के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी शुरू कर दी है.

पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग.

क्या है मामला

  • बल्दीराय थाना क्षेत्र के उलहवा गोविंदपुर के रहने वाले काली प्रसाद अपनी बेटी को पहुंचाने स्कूल जा रहे थे.
  • हलियापुर-कूरेभार रोड पर गोविंदपुर गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां दागनी शुरू कर दी.
  • स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बल्दीराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • जिला चिकित्सालय में हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया है.
  • घटना के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है.
  • जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, वह हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था.

मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. घटना के पीछे प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश सामने आ रही है. गोली की चपेट में आया अधेड़ कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था. घटना की जांच की जा रही है.
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक

Intro:शीर्षक : बदमाशों ने अधेड़ पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर।


एंकर : खबर सुल्तानपुर से है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने एक अधेड़ पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी । घटना उस समय की है, जब अधेड़ अपनी बेटी को स्कूल सुबह छोड़ने जा रहा था। रास्ते में हुए गोलीकांड के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से जुड़ा हुआ है।


Body:बल्दीराय थाना क्षेत्र के उलहवा गोविंदपुर निवासी काली प्रसाद उम्र लगभग 34 वर्ष पुत्र विंदेश्वरी अपनी बेटी को पहुंचाने स्कूल जा रहे थे। गुरुवार की सुबह हलियापुर कूरेभार रोड पर पूरे शुक्ला गोविंदपुर गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां दागने शुरू कर दिए। घटना से अफरातफरी मच गई । स्थानीय लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। आनन-फानन में उन्हें बल्दीराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया है। जिस व्यक्ति को गोली लगी है । वह जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह का करीबी बताया जा रहा है। घटना के पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है । वह हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।


Conclusion:बाइट : पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। घटना के पीछे प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश सामने आ रही है। कुछ दिन पूर्व ही गोली की चपेट में आया अधेड़ जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है।


बाइट : इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक डॉ सुनील दुबे ने बताया कि गोली लगने के मरीज को उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। उसके पेट के हिस्से में गोली लगी थी । चिकित्सक ने बताया कि फिलहाल हालत बहुत गंभीर नहीं है।

सुल्तानपुर, आशुतोष मिश्रा, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.