ETV Bharat / bharat

जिस बूथ पर संबित पात्रा डालने पहुंचे वोट, वहां की EVM खराब - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 9:31 AM IST

Lok Sabha Election 2024: ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने EVM में खराबी की शिकायत की है. वह सुबह वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे थे.

sambit patra
संबित पात्रा (ANI)

भुवनेश्वर: ओडिशा की छह लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को वोटिंग हो रही है. राज्य के जिन लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है उनमें संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, भुवनेश्वर और पुरी शामिल हैं.

पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संबित पात्रा को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच उन्होंने ईवीएम में खराबी की शिकायत की है. वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने के बाद पात्रा ने कहा, 'वीएम में खराबी आ गई है और मैं इस मामले पर रिटर्निंग ऑफिसर से चर्चा करूंगा. मैं उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा.'

छह लोकसभा सीटों पर 64 उम्मीदवार मैदान में
इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनबी ढल ने बताया कि वोटिंग के लिए सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में वोटिंग के लिए कुल 35,000 सुरक्षाकर्मी और 70,000 मतदान कर्मी तैनात किए हैं. उन्होंने बताया कि सूबे कि छह लोकसभा सीटों के लिए 64 उम्मीदवार और 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 383 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ढल ने आगे कहा कि कुल मिलाकर 1,500 बूथ महिला कर्मी संचालित कर रही हैं, जबकि विकलांग व्यक्ति 30 बूथों का संचालन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आईएमडी ने शनिवार को गर्म मौसम की भविष्यवाणी की है. हालांकि, यह कोई बड़ी समस्या नहीं है.

दांव पर इन नेताओं की साख
बता दें कि इस चरण में लोकसभा के लिए जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत का फैसला होना है उनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेडी के संगठनात्मक सचिव और विधायक प्रणब प्रकाश दास और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा शामिल हैं.

इसके अलावा ओडिशा के चार मंत्री प्रफुल्ल मलिक, आरपी स्वैन, अशोक पांडा और बसंती हेम्ब्रम भी मैदान में हैं, जबकि विधानसभा में विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्रा और मौजूदा सांसद भर्तृहरि महताब और अपराजिता सारंगी भी चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती, पुलिस पर पोलिंग एजेंटों को हिरासत में लेने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.