ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर जाने से पहले करवाएं रजिस्ट्रेशन नहीं तो होंगी ये समस्या - Chardham Yatra registeration

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 9:28 AM IST

यदि आपने चारधाम यात्रा पर जाने का मन बना लिया है, तो यह खबर आपके लिए है.उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें.नहीं तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊ: भीषण गर्मी और समर विकेशन में लोग पहाड़ी इलाकों में छुट्टी मनाने के लिए निकलते है. खासतौर पर चारधाम जाने के लिए यूपी से हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग उत्तराखंड में अपने परिवार के साथ जाते हैं, जिससे वहां हर वर्ष क्षमता से अधिक भीड़ इकट्ठा हो जाती है. यही वजह है, कि यूपी सरकार ने लोगों से अपील की है, कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर जाने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवा लें.


यूपी गृह विभाग के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया, कि उत्तराखण्ड राज्य में चार धाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही यात्रा के लिए वहां जाएं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर उत्तराखण्ड सरकार ने चार धाम यात्रा-2024 के लिए अनिवार्य रजिस्ट्रेशन व्यवस्था लागू की है. बीना रजिस्ट्रेशन के चार धाम यात्रा जाने पर श्रद्धालुओं को कई समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़े-मनाली, गोवा के बजाय युवाओं में बढ़ा चार धाम का क्रेज, बड़ी संख्या में करा रहे बुकिंग, इतना है किराया - Char Dham Tour Plan

प्रवक्ता ने बताया, कि चार धाम यात्रा (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ एवं केदारनाथ) पर जा रहे या जाने के इच्छुक सभी प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से अपील है, कि वे अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराते हुए रजिस्ट्रेशन की तारीख पर ही जाएं. प्रवक्ता ने बताया, कि चार धाम यात्रा-2024 के लिए उत्तराखण्ड सरकार की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php या मोबाइल ऐप Toursit Care Uttarakhand पर अनिवार्य रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू की गई है. इसलिए, चारधाम यात्रा-2024 के लिए अनिवार्य रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले तीर्थ यात्री / श्रद्धालु चार धामों की यात्रा न करें.

ऐसे यात्री, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उन्हें निर्धारित चेक प्वांइन्ट्स पर रोक दिया जायेगा. उसके आगे यात्री नहीं जा सकेंगे. गृह विभाग के मुताबिक, प्रदेश के सभी टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेन्ट भी यह सुनिश्चित कराएं, कि उनके ग्राहकों ने यात्रा शुरु करने से पहले आवश्यक रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

यह भी पढ़े-ये मंदिर गर्मी में करता मानसून की भविष्यवाणी, पत्थरों पर टपकती बूंदें बतातीं बारिश अच्छी होगी या नहीं - Monsoon Predicts Jagannath Temple

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.