ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: गन्ना शोध परिषद में नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 9:24 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और गन्ना एवं सिचाई मंत्री सुरेश राणा बुधवार को शाहजहांपुर के दौरे पर थे. उन्होंने वहां गन्ना शोध संस्थान में नवीन प्रयोगशाला भवन का लोकार्पण किया.

कैबिनेट मिनिस्टरों का शाहजहांपुर दौरा.

शाहजहांपुर: जनपद में गन्ना शोध परिषद में बुधवार को आधुनिक तकनीकी युक्त नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना एवं सुरेश राणा द्वारा विधिवत पूजन के साथ लोकार्पण किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के सवाल पर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें जीत रही है.

गन्ना शोध परिषद में नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण.

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा
सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी अच्छा काम कर रही है. मोदी जी पर लोगों का भरोसा कायम है. यूपी उपचुनाव ही नहीं हम महाराष्ट्र व हरियाणा के चुनाव भी जीतेंगे. गन्ना भुगतान की समस्या पर मंत्री ने कहा कि योगी सरकार आने के बाद 76 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा गन्ना किसानों का भुगतान हुआ है. सरकार नई तकनीकी और गन्ने की नई किस्मों को विकसित करेगी ताकि गन्ना किसानों की आय दोगुनी हो सके.

इसे भी पढ़ें - NCRB के आंकड़ों पर यूपी सरकार की सफाई, कहा- कानून व्यवस्था के क्षेत्र में हो रहे हैं बेहतर सुधार

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा
हम यूपी उपचुनाव के साथ हरियाणा तथा महाराष्ट्र चुनाव भी भारी बहुमत से जीत रहे हैं. मोदी सरकार फिजूलखर्ची के सख्त खिलाफ है. सुरेश खन्ना ने कहा कि बिगड़ी व्यवस्था एक दिन में नहीं सुधर जाती, उसको ठीक करने के लिए माहौल बनाने की आवश्यकता होती है.

Intro:स्लग- रिसर्च सेंटर का उद्घाटन
एंकर- यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना और सुरेश राणा आज शाहजहांपुर पहुंचे जहां उन्होंने गन्ना शोध संस्थान नए रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के सवाल पर कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सभी सीटें जीत रहे हैं। और 24 तारीख को सभी नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे।Body:
दरअसल आज गन्ना शोध परिषद के नए रिसर्च सेंटर के उद्घाटन प्रोग्राम में पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना, ने उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शत प्रतिशत जीत बताई है साथ ही कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने यह भी कहा कि सरकार हर स्तर पर फिजूलखर्ची रोकने के लिए नई रणनीति तैयार कर रही है। सरकार मंत्रियों और अधिकारियों के भी फिजूलखर्ची में और कटौती करेगी।

बाईट- सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मिनिस्टर
बाईट- सुरेश राणा, कैबिनेट मिनिस्टर

Conclusion:कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सरकार गन्ना किसानों को लेकर बेहद गंभीर है। और अब तक गन्ना भुगतान के बकाए का 76 हजार करोड़ का भुगतान किसानों को कर चुकी है । सरकार नई तकनीकी और गन्ने की नई वैरायटी विकसित करेगी ताकि गन्ना किसानों की आय दुगनी हो सके। साथ ही गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि गन्ने को बीमारी से बचाने के लिए सरकार हर 2 साल बाद गन्ने की नई प्रजातियां किसानों को देगी।
इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश राणा ने हरियाणा और महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर जीत का बड़ा दावा किया है । उनका कहना है कि बीजेपी ने विकास से गठबंधन किया है । और जनता ने विकास पर ही मोहर लगाई है।
संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 24 85
Last Updated :Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.