ETV Bharat / state

अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा नए कानून से देने के मामले में फैसला सुरक्षित

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 10:32 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

भूमि अधिग्रहण कानून 2013 (Land Acquisition Act 2013) लागू होने से पूर्व अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा नए कानून के तहत दिया जाएगा या पुराने कानून से, इस मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को लंबी सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है.

प्रयागराज : भूमि अधिग्रहण कानून 2013 (Land Acquisition Act 2013) लागू होने से पूर्व अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा नए कानून के तहत दिया जाएगा या पुराने कानून से, इस मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को लंबी सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है. कोर्ट ने कहा है कि पुराने कानून के तहत अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा यदि नये कानून के आने से पहले नहीं दिया गया है तो नए कानून के अनुसार दिया जाना चाहिए. इस आदेश के खिलाफ प्रदेश सरकार और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने पुन‌र्विचार अर्जी दाखिल की है.

मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल तथा न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने पुनर्विचार अर्जी की सुनवाई की. अपर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की कार्यवाही से जुड़े. कहा कि इसी मुद्दे पर सुप्रीमकोर्ट ने एसएलपी और क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर दी है.


तुषार मेहता ने बहस की, कि सुप्रीमकोर्ट से एसएलपी खारिज होने के बाद भी हाईकोर्ट में उसके फैसले पर पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल की जा सकती है. ऐसे मामले में रिव्यू दाखिल करने का अधिकार है, क्योंकि सुप्रीमकोर्ट के आदेश में हाईकोर्ट का आदेश मर्ज नहीं हुआ है. इसलिए यहां लॉ ऑफ मर्जर लागू नहीं होगा. भले ही सुप्रीमकोर्ट ने याचिका कोई कारण बताकर खारिज की हो या बिना कारण बताए.

मेहता ने दलील दी कि भूमि अधिग्रहण कानून की धारा 113 में प्रावधान है कि यदि किसी बात पर विवाद है तो केंद्र सरकार का आदेश उस संबंध में माना जाएगा. केंद्र सरकार ने अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने की ‌ति‌थि से मुआवजा दिए जाने का निर्णय लिया है.

याची का कहना था कि सुप्रीमकोर्ट ने अपने कई निर्णयों में नए कानून से मुआवजा देने का निर्देश दिया है. क्योंकि केंद्र सरकार ने कोर्ट में ऐसा आश्वासन दिया है. अब सरकार अपने वादे से मुकर नहीं सकती है. इसके जवाब में तुषार मेहता की दलील थी कि यहां बात कानून की हो रही है न कि तथ्यों की. किसी विशेष मामले में सरकार के बयान देने से कानून नहीं बदल सकता है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है.

इसे भी पढे़ं- लखीमपुर हिंसा मामला : मंत्री के बेटे के दोस्त सुमित की जमानत टली


नए कानून में यह है फायदा


भूमि अधिग्रहण कानून 2013 (Land Acquisition Act 2013) में प्रावधान भूमि स्वामियों के लिए लाभप्रद है. नए कानून में सरकार यदि किसी जमीन का अधिग्रहण करती है तो अधिग्रहण के समय यदि कृषि भूमि है तो उसके मार्केट रेट का चार गुना और यदि आवासीय या शहरी है तो मार्केट रेट का दो गुना मुआवजा देना होगा. जबकि पुराने कानून में ऐसा प्रावधान नहीं है.

चूंकि ‌किसानों की जमीन के अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होने के समय नया कानून नहीं आया था. किन्तु अवार्ड घोषित करते समय नया कानून अस्तित्व में चुका था. इसलिए किसानों ने नए कानून के तहत मुआवजे की मांग को लेकर य‌ाचिका दाखिल की थी, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब प्रदेश सरकार ने अर्जी दाखिल कर हाईकोर्ट से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.