ETV Bharat / state

LLM कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा देने पर विचार करे दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, हाईकोर्ट का निर्देश

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:06 PM IST

हाईकोर्ट का निर्देश
हाईकोर्ट का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एलएलएम कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा देने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा ओलंपिक खेलों में भारत का मान बढा है. भारत सरकार भी खेलो इंडिया कार्यक्रम से स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रही है.

प्रयागराज: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एल एल एम कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा देने पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के खिलाड़ियों का पिछले चार दशक में बेहतर प्रदर्शन रहा है. भारत विश्व रैंक में 48वें से 33वें स्थान पर आ गया है. भारत ने ओलंपिक में एक गोल्ड,दो सिल्वर और चार कांस्य पदक हासिल किए हैं. जिसमें तीन महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं. यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जूही दुबे की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है.

कोर्ट ने कहा कि भारत सरकार ने 'खेलो इंडिया कार्यक्रम' की शुरुआत की है. स्पोर्ट्स संस्कृति की वापसी की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय को स्पोर्ट्स कोटा बढ़ाना चाहिए और एल एल एम कोर्स में भी स्पोर्ट्स कोटा तय करना चाहिए. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उम्मीद जताई है कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत क्रिकेट सहित अन्य खेलों में अधिक मेडल, अवार्ड,ट्राफी जीतेगा.

दरअसल, राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी जूही दुबे ने एल एल एम कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा बढ़ाने की मांग को लेकर याचिका दायर की थी.याची का कहना था कि उसने एल एल बी कोर्स में क्रिकेट कोटे में प्रवेश लिया और उत्तीर्ण होने के बाद एल एल एम कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा में प्रवेश की मांग की. जिसपर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि एलएलएम कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा तय नहीं है, जिस पर यह याचिका दायर की गई थी.

इसे भी पढ़ें- यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के गठन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने BCCI से मांगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.