ETV Bharat / state

AIMIM और सपा गठबंधन पर बोले महेंद्रनाथ पांडेय, दोनों है एक ही थाली के चट्टे बट्टे

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 11:04 AM IST

महेंद्र नाथ पांडेय.
महेंद्र नाथ पांडेय.

चंदौली पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सैयदराजा विधानसभा में सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उन्होंने एआईएमआईएम (AIMIM) प्रदेश अध्यक्ष के सपा से गठबंधन किए जाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां गठबंधन करें, चाहे न करें, लेकिन दोनों एक ही चरित्र की पार्टियां हैं.

चंदौली: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे नेता मतदाताओं को साधने की कवायद में जुट गए हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली जनपद पहुंचे. जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. वहीं, सैयदराजा विधानसभा में सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय मुगलसराय विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की. जहां उन्होंने विधानसभा के इस कार्यकाल की उपलब्धियों वाली पुस्तिका का विमोचन किया. साथ ही सरकार और विधायक द्वारा किए गए कार्यों का बखान करने वाली प्रचार गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाई.

'AIMIM और सपा का एक ही है चरित्र'

वहीं, एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष के सपा से गठबंधन किए जाने के बयान पर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी और ओवैसी की पार्टी एक ही चरित्र के हैं. चाहे वो गठबंधन करें या न करें, लेकिन दोनों एक ही चरित्र के हैं.

जानकारी देते केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय.

'अखिलेश यादव को आजमगढ़ के विभूतियों के बारे में नहीं पता'

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि आजमगढ़ अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है, लेकिन उन्हें वहां के विभूतियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहां से देश के बड़े नाटककार लक्ष्मी नारायण मिश्रा, हल्दी घाटी के रचयिता श्यामनारायण पांडेय का स्थान है. हरिऔध जी की जन्मस्थान है. योगी जी ने वहां की जो विशेषता है उसे महत्व देने के लिए ऐसी बात कही.

किसान नेता राकेश टिकैत के फिर से ट्रैक्टर रैली निकाले जाने वाले बयान पर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सरकार हमेशा तथ्यपूर्ण बातों का जवाब देने के लिए तैयार है. विपक्ष बताए कानून में क्या कमी है..क्या काला है? उसका समाधान करने के लिए केंद्र सरकार हमेशा तैयार है, लेकिन वो (विपक्ष) ऐसी कुछ बातें बताते ही नहीं, सिर्फ अपनी जिद्द पर अडे़ हैं. किसानों से पुनः अपील करता हूं कि वह अपनी जिद्द छोड़ें और किसानों के हित में साथ दें. सरकार उसका स्वागत और सम्मान करेगी. अगर नहीं मानेंगे तो आगामी विधानसभा चुनाव के पहले ही हल निकाल लिया जाएगा,.

चुनाव की तैयारियों में जुटी साधना सिंह

गौरतलब है चुनाव से पहले होनी वाली बैठकों में लगातार विधायकों के टिकट काटे जाने की बात सामने आ रही है. जिस तरीके मौजूदा विधायक साधना सिंह ने कार्यकर्ता समागम का आयोजन कर हजारों लोगों को जुटा रहे हैं. इससे साफ है कि बीजेपी विधायक साधना सिंह चुनाव की तैयारियों में बीजेपी के निर्णय से आग चल रही हैं. वो अपने साढ़े चार साल के कार्यों को प्रचार गाड़ी के माध्यम जनता के बीच ले जा रही है. इन गाड़ियों को औपचारिक शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के हाथों करवा कर उनका आशीर्वाद लिया. या यूं कहें चुनावी शंखनाद कर दिया.

बहुसंख्यक बिंद समाज पर है नजर

इस चुनावी शंखनाद की शुरुआत सीएम योगी की तर्ज पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामकिसुन यादव के गढ़ से की है. जो बिंद बाहुल्य क्षेत्र है और समाजवादी पार्टी के लिए परंपरागत वोट माने जाते रहे है, लेकिन इस कार्यक्रम ने विपक्ष के माथे पर बल जरूर डाल दिया है. बिंद समाज को रिझाने और भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने के लिए सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत को विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुई. इस दौरान संगीता बलवंत ने बिंद समाज के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों और उपलब्धियों को गिनाते हुए 2022 में बीजेपी को वोट देने की बात कही.

इसे भी पढे़ं- केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर लगेगा फ्रांस निर्मित ऑक्सीजन प्लांट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.