ETV Bharat / state

मुरादाबाद: क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा, बार डांसरों के खिलाफ FIR

author img

By

Published : May 21, 2020, 3:06 PM IST

मुरादाबाद के एमआईटी क्वारंटाइन सेंटर में बार डांसरों के हंगामे के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल क्वारंटाइन सेंटर में रह रही मुंबई से आईं दो बार डांसरों ने मेडिकल स्टाफ से बीयर की मांग को लेकर हंगामा किया और बाद में कॉरिडोर में फिल्मी गानों पर डांस शुरू कर दिया.

पुलिस ने बार डांसरों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बार डांसरों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद: जनपद स्थित एमआईटी क्वारंटाइन सेंटर में बार डांसरों के हंगामे और डांस के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत की ओर से खबर प्रसारित किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी बार डांसरों सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे में आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है.

जनपद के आदर्श कॉलोनी में मुम्बई से लौटे प्रवासी मजदूरों में पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पॉजिटिव मरीजों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं जो मुम्बई में बार डांसर का काम करती हैं. स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद मुंबई से लौटे सभी साठ से अधिक लोगों को एमआईटी कॉलेज में क्वारंटाइन कर दिया गया. जहां इन महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. सेंटर में मेडिकल स्टाफ से बीयर की मांग को लेकर महिलाओं ने पहले तो हंगामा किया और बाद में कॉरिडोर में फिल्मी गानों पर डांस शुरू कर दिया.

क्वारंटाइन सेंटर में बार डांसरों के डांस का वीडियो भी वायरल हुआ. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो बार डांसरों समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस शुरुआती स्तर पर कार्रवाई करने से बच रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बार डांसरों की रिपोर्ट मिलने और क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.