ETV Bharat / entertainment

मां श्रीदेवी की चेन्नई में इस फेवरेट जगह पर पहुंचीं जाह्नवी कपूर, फोटो शेयर कर दिखाई झलक - Janhvi Kapoor

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 27, 2024, 12:22 PM IST

Updated : May 27, 2024, 12:42 PM IST

Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने आज, 27 मई को अपनी मां श्रीदेवी को याद किया है. उन्होंने चेन्नई से एक तस्वीर पोस्ट की है, जो उनकी मां के फेवरेट जगह में से एक हैं.

Sridevi Janhvi Kapoor
श्रीदेवी-जाह्नवी कपूर (फाइल फोटो) (IANS)

मुंबई: जाह्नवी कपूर अपनी आगामी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी जान लगा दी है. वर्तमान में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन के लिए वह चेन्नई पहुंची हैं. बीते रविवार को जहां उन्होंने चेन्नई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के फाइनल मैच का आनंद लिया. वहीं, आज, 27 मई को एक्ट्रेस ने अपनी मां श्रीदेवी के फेवरेट प्लेस का खुलासा किया है. उन्होंने उसकी झलक भी सोशल मीडिया पर साझा किया है.

जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की सफलता के लिए मुप्पाथम्मन मंदिर गई. उनके साथ उनकी मां की कजिन माहेश्वरी अय्यप्पन भी थी. दोनों ने मंदिर के बाहर तस्वीर भी क्लिक कराई.

सोमवार को जाह्नवी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर चेन्नई से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने खुलासा किया कि वे जिस जगह पर गई है वो उनकी मां के फेवरेट प्लेस में से एक है. एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'पहली बार मुप्पाथम्मन मंदिर गई, जो चेन्नई में मां की सबसे पसंदीदा जगह है.'

तस्वीर साझा करते ही सेलेब्स और फैंस की प्रतिक्रिया आने शुरू हो गई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने कमेंट कर लिखा है, 'मासी, सच में तुम्हारी बहन लग रही है.' अन्य फैंस ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है.

इससे पहले जाह्नवी कपूर ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से तस्वीरें पोस्ट की. तस्वीरों में उन्हें केकेआर की जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया. जाह्नवी के साथ राजकुमार राव भी थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मिस्टर एंड मिसेज माहिस डे आउट.' फिल्म में जाह्नवी और राजकुमार के अलावा अभिषेक बनर्जी, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा जैसे कई को-स्टार्स हैं. मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को रिलीज होगी.

जाह्नवी कपूर का वर्क फ्रंट
जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के बाद उनकी झोली में 'उलझन' है, जो 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वह जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' में भी दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 27, 2024, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.