ETV Bharat / sports

गोल्डन IPL ट्रॉफी की कीमत जान दंग रह जाएंगे, क्या World cup से महंगी है? जानिए एक क्लिक में - ipl trophy price in rupees

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 11:32 AM IST

Updated : May 27, 2024, 1:13 PM IST

ipl trophy price in rupees: आईपीएल ट्राफी जीतने वाली केकेआर टीम को देश और दुनिया से बधाइयां मिल रही हैं. क्या आप जानते हैं कि इस ट्रॉफी की कुल कीमत कितनी है, चलिए हम आपको बताते हैं.

ipl trophy price in rupees ipl trophy weight in kg  made of which metal  height  ipl trophy gold or not  what is the cost of ipl trophy  what written on ipl trophy
ipl trophy price in rupees ipl trophy weight in kg made of which metal height ipl trophy gold or not what is the cost of ipl trophy what written on ipl trophy (photo credit: IANS)

ipl trophy price in rupees : हैदराबादः दुनिया की सबसे धनवान लीग में शुमार आईपीएल 2024 का कल समापन हो गया. चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी के साथ केकेआर टीम का फोटो सेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्या आप जानते हैं इस ट्रॉफी की कीमत कितनी है. चलिए आगे आपको बताते हैं.

IPL ट्रॉफी की कीमत कितनी है? (what is the cost of ipl trophy?)
ipl ट्रॉफी जीतने वाली टीम केकेआर को इनाम के रूप में 20 करोड़ की राशि मिली है. आपको बता दें कि केकेआर टीम को मिली IPL की चमचमाती ट्रॉफी सोने से बनी हुई है. इसमें सोने के अलावा चांदी का इस्तेमाल किया गया है. बीसीसीआई ने इस ट्रॉफी का निर्माण कराया और विजेता टीम का नाम इस पर लिखवाया जाता है. इसका वजन करीब छह किलो के आसपास है. इस ट्रॉफी का निर्माण जानी-मानी आभूषण निर्माता कंपनी करती है. अगर बात इसकी कीमत की जाए तो कभी इसका आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि अलग-अलग मीडिया रिपोर्टस में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए के आसपास बताई गई है. कीमत के लिहाज से यह ट्रॉफी विश्वकप ट्रॉफी से महंगी मानी जा रही है.


ट्रॉफी के ऊपर क्या लिखा है? (what written on ipl trophy?)
आईपीएल ट्रॉफी के ऊपर आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ शब्द लिखे होते हैं. अभी तक आपने इन पर गौर नहीं किया गया होगा तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस बर क्या लिखा हुआ है. दरअसल इस ट्रॉफी पर संस्कृत के शब्द लिखे हैं. इस पर लिखा है 'यत्र प्रतिभा अवसरा प्राप्तोतिहि' इसका अर्थ है कि जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है. यह ट्रॉफी कई मायनों में बेहद बेशकीमती है.

विश्वकप ट्रॉफी की कीमत क्या है? (What is the price of World Cup trophy?)
अब चलिए आपको बताते हैं कि विश्वकप ट्रॉफी की कीमत कितनी है. विश्व कप ट्रॉफी की अनुमानित कीमत करीब 30,000 डॉलर यानी की करीब 24 लाख रुपए से अधिक है. 2023 के विश्वकप में यही ट्रॉफी विजेता टीम को दी गई थी. अगर मौजूदा आईपीएल ट्रॉफी से इसकी तुलना की जाए तो विश्वकप ट्रॉफी की कीमत इससे कम है. आईपीएल ट्रॉफी की कीमत विश्वकप ट्रॉफी से काफी ज्यादा है.

ये भी पढ़ेंः IPL की टीमों पर बरसी दौलत, बेशुमार इनाम से करोड़पति बने कई खिलाड़ी, रातों-रात चमका भाग्य

Last Updated : May 27, 2024, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.