ETV Bharat / state

आगरा में चांदी कारोबारी के घर डकैती, पत्नी की हत्या कर लूटपाट, लाखों के गहने और कैश ले गए बदमाश - Robbery at silver merchant house

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 11:39 AM IST

Updated : May 27, 2024, 12:28 PM IST

चांदी कारोबारी के फ्लैट में बदमाशों ने जमकर तांडव किया. बदमाशों ने चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी. इस दौरान साथ रह रही मूक बधिर नातिन को कमरे में बंद कर दिया.

आगरा में चांदी कारोबारी के घर डकैती
आगरा में चांदी कारोबारी के घर डकैती (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

जानकारी देते डीसीपी सिटी सूरज राय (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

आगरा : ताजनगरी में बल्केश्वर क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित एक अपार्टमेंट के रविवार रात चांदी कारोबारी की पत्नी की बदमाशों ने हत्या कर दी. बदमाशों ने फ्लैट में घुसकर लूटपाट की. जब चांदी कारोबारी घर पहुंचे तो हत्या की जानकारी हुई.

सूचना पर पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक यूनिट और फिंगर प्रिंट टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए. आशंका है कि लूटपाट के बाद बदमाश लाखों रुपये कैश और सोने चांदी के गहने ले गए हैं. आशंका यह भी जताई जा रही है कि हत्या में कोई परचित शामिल है.

बता दें कि, कलानगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में तीन मंजिला सुनील सदन है. जिसमें चार फ्लैट हैं. भूतल के फ्लैट में किराए पर चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश गुप्ता अपनी 65 वर्षीय पत्नी मंजू गुप्ता और दिव्यांग नातिनी बिटटू के साथ रहते हैं. प्रेम प्रकाश गुप्ता के दो बेटे अमित और मनीष हैं. जो अलग-अलग दूसरी कॉलोनियों में रहते थे. मंजू गुप्ता की गला दबाकर हत्या हुई है.



गला दबाकर हुई हत्या : प्रेम प्रकाश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि, बाग मुजफ्फर खां में पैतृक आवास है, जहां पर चांदी का कारखाना है. बेटा अमित गुप्ता मेरे कारोबार में हाथ बंटाता है और कारखाना के मकान में ही रहता है. रोजाना की तरह शनिवार रात को कारखाना से घर लौटा. फ्लैट बंद था. फ्लैट की दो चाबी हैं. एक मेरे पास और दूसरी पत्नी मंजू गुप्ता के पास है. अमित रविवार रात करीब नौ बजे कारखाना से लौटकर आया. अपनी चाबी से फ्लैट का ताला खोला. पत्नी को आवाज दी. फ़्लैट में सामान अस्त-व्यस्त पडा था. जब पत्नी ने कोई आवाज नहीं दी तो रसोई में गया तो देखा कि, पत्नी मंजू जमीन पर पड़ी थी. उसके गले पर निशान था. वो लहूलुहान थी. मौत हो चुकी थी.


दिव्यांग नातिनी दूसरे कमरे में थी बंद : चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, पत्नी के शरीर के गहने गायब थे. जब अलमारी देखी तो उससे गहने और रुपये गायब थे. दूसरे कमरे में दिव्यांग नातिन बिटटू बंद थी. शोर मचाया तो पड़ोसी जमा हो गए. चीख पुकार मच गई. सूचना पर कमलानगर थाना पुलिस के साथ ही पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़, डीसीपी सिटी सूरज राय और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए.


सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश गुप्ता की पत्नी मंजू गुप्ता की गला दबाकर हत्या की गई है. लूटपाट भी हुई है. इस मामले में पुलिस अब आसपास की सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई है. मौके से फील्ड यूनिट टीम ने भी तमाम सबूत जुटाए हैं. डॉग स्क्वायड भी बहुत दूर तक गया है. आशंका है कि, चांदी कारोबारी की पत्नी की हत्या में कोई परिचित शामिल है.


यूं गहरा रहा परिचित पर संदेह : पुलिस ने बताया कि, चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश की पत्नी की हत्या में कोई परिचित शामिल है. पूछताछ में ये बात सामने आई है कि, मंजू गुप्ता परिचित के लिए ही फ्लैट का दरवाजा खोलती थी. उसे पता था कि, दिव्यांग नातिन उनके साथ है. इसलिए, उसे कमरे में बंद किया. जब मंजू गुप्ता पानी या अन्य कुछ लेने रसोई में गई तो उसकी हत्या की गई है. मंजू गुप्ता के मोबाइल पर नौकरानी लक्ष्मी की मिस कॉल थी.

जिस पर लक्ष्मी ने बताया कि, मैं रोजाना की तरह शाम साढे़ चार बजे काम करने के लिए गई थी. फ्लैट का दरवाजा बंद था तो मंजू देवी को कॉल किया था. इसलिए, आशंका है कि, मंजू देवी की हत्या चार बजे से पहले या नौ बजे के बीच में हुई है. इसलिए, उनका कॉल नहीं उठा होगा. पुलिस इस बारे में नौकरानी से पूछताछ करेगी. रविवार को आईपीएल का फाइनल था. इसलिए, हर कोई मैच देख रहा था. इसलिए, पडोसियों ने मंजू गुप्ता की चीख नहीं सुनी. ना ही उन्होंने फ्लैट से किसी को आते जाते देखा है.

यह भी पढ़ें : आगरा में मठाधीश योगी चैतन्यनाथ की हत्या में बालयोगी गिरफ्तार, जानें क्या था मर्डर का कारण - Yogi Chaitanyanaths Murder CASE

यह भी पढ़ें : 'सांसद की हत्या के मास्टरमाइंड को वापस लाने के लिए ली जाएगी इंटरपोल की मदद' - Anwarul Azim Anar Muder Case

Last Updated : May 27, 2024, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.