ETV Bharat / state

Railway News : 16 अक्टूबर से बदल जाएगा इस रूट से ट्रेनों का संचालन, अयोध्या-सुल्तानपुर नहीं, प्रतापगढ़ होकर दौड़ेंगी ट्रेनें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 8:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रेलवे प्रशासन ने जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी के (Changes in operation of trains) बीच 16 से 28 अक्टूबर तक ट्रेन के रूट में बदलाव करने का फैसला लिया है. कई ट्रेनों को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के रास्ते संचालित किया जाएगा.

लखनऊ : रेलवे प्रशासन जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी के बीच लाइन (Changes in operation of trains) बिछाने के लिए 16 से 28 अक्टूबर तक नॉन इंटरलाकिंग करेगा. इसके चलते अयोध्या और सुल्तानपुर रूट की कई ट्रेनों को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के रास्ते संचालित किया जाएगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो



रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 'ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 17 से 28 अक्टूबर तक वाराणसी-जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर चलेगी. गाजीपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 20 व 27 अक्टूबर को जौनपुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी होकर आएगी. फरक्का एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों को रेलवे प्रशासन विभिन्न तिथियों में 30 से 70 मिनट तक रोककर चलाएगा.'

मंडल रेल प्रबंधक
मंडल रेल प्रबंधक
प्रतापगढ़ होकर चलेंगी यह ट्रेनें
19 से 26 अक्टूबर तक 14854 मरुधर एक्सप्रेस
16 से 26 अक्टूबर तक 19167 साबरमती एक्सप्रेस
12328 उपासना एक्सप्रेस 18, 21 व 25 अक्टूबर को
22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 16, 19, 23 व 26 अक्टूबर को
18 से 27 अक्टूबर तक 18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस
18 व 25 अक्टूबर को 14018 सदभावना एक्सप्रेस
19 से 27 अक्टूबर तक 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस
16 से 25 अक्टूबर तक 18103 जलियावाला बाग एक्सप्रेस
19 अक्टूबर को 19305 डा. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस
13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर
16 व 18 अक्टूबर को 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस
16 व 23 अक्टूबर को 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस
21 अक्टूबर को 19321 इंदाैर-पटना एक्सप्रेस
18 व 25 अक्टूबर को 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस
17 से 26 अक्टूबर तक 14007/15/17 सदभावना एक्सप्रेस
सुल्तानपुर-प्रतापगढ़ होकर 12238-बेगमपुरा एक्सप्रेस 16 से 19 और 27 अक्टूबर
12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 16 से 27 अक्टूबर तक
राजीव कुमार ने एडीआरएम का पदभार ग्रहण किया
राजीव कुमार ने एडीआरएम का पदभार ग्रहण किया


राजीव कुमार ने एडीआरएम का पदभार ग्रहण किया : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम), इंफ्रा के रूप में सोमवार को राजीव कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वह लखनऊ में ही उप मुख्य संरक्षा आयुक्त (सामान्य) के पद पर कार्यरत थे, जबकि एडीआरएम पद पर तैनात रहे एडीआरएम संजय यादव को अभी नई पोस्टिंग नहीं मिली है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 'राजीव कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय पटना से और बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, सिविल में ग्रेजुएशन किया. वर्ष 1995 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई) के अधिकारी के रूप में राजीव कुमार रेल सेवा में शामिल हुए. उनकी पहली नियुक्ति पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में सहायक मंडल इंजीनियर के पद पर हुई थी. अपने कार्यकाल में सीनियर डीईएन, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर उन्होंने कार्य किया. उन्हें रेल प्रबन्धन का काफी अनुभव है. मलेशिया और सिंगापुर में ‘एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम’ में भी शामिल हो चुके हैं.'

यह भी पढ़ें : मरुधर एक्सप्रेस छह दिन निरस्त रहेगी, यात्रियों की बढ़ेगी दिक्कत

यह भी पढ़ें : Jhansi में बुजुर्ग वैज्ञानिक दंपति पर चलती ट्रेन में शराबी ने की पेशाब, घंटों चला हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.