ETV Bharat / state

भारतीय सेना ने अवध विश्वविद्यालय में सैन्य उपकरणों की लगाई प्रदर्शनी

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:05 PM IST

सैन्य उपकरणों की लगाई गई  प्रदर्शनी.
सैन्य उपकरणों की लगाई गई प्रदर्शनी.

यूपी के अयोध्या में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में डोगरा रेजीमेंट सेंटर भारतीय सेना ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई. इस अवसर पर बिग्रेडियर जे. के. एस. विर्क ने बताया कि भारतीय सेना दुनिया की श्रेष्ठ सेनाओं में जानी जाती है.

अयोध्या: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में डोगरा रेजीमेंट सेंटर भारतीय सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कमांडेट डोगरा रेजीमेंट सेंटर के बिग्रेडियर जे.के. एस विर्क की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर बिग्रेडियर जे. के. एस. विर्क ने बताया कि भारतीय सेना दुनिया की श्रेष्ठ सेनाओं में जानी जाती है. देश की सेना अत्याधुनिक सैन्य उपकरणों से सुसज्जित है. इसी कारण सेना कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारत का गौरव बनाए रखने में सक्षम है.

सेना देश की सीमाओं की अनवरत सुरक्षा करने में समर्थ
प्रदर्शनी में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि भारतीय सेना आधुनिक उपकरणों से लैस है. इन्हीं उपकरणों की सहायता से सेना देश की सीमाओं की अनवरत सुरक्षा करने में समर्थ है. छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कुलपति ने कहा कि आप सभी प्रेरित होकर देश की रक्षा का संकल्प लें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं.

छात्र-छात्राओं ने प्राप्त की जानकारी
इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय परिसर एवं विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को डोगरा रेजीमेंट सेना द्वारा सैन्य उपकरणों से सम्बन्धित जानकारी दी. सैन्य प्रदर्शनी में एनबीसी सूट, नाइन एमएम, एमपी नाइन, 5.56 इंसास राइफल एवं एलएमजी, टेक डाटा, 40 एमएम अण्डर बैरल ग्रेनेड लांचर, डाउन जैकेट और ट्राउजर, 40 एमएम मल्टी शार्ट ग्रेनेड जैसे हथियारों का प्रदर्शन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.