ETV Bharat / bharat

'गठबंधन छोड़कर भाग गईं ममता दीदी, उन पर भरोसा नहीं', अधीर रंजन ने साधा निशाना - Adhir Ranjan Chowdhary

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 2:18 PM IST

Adhir Ranjan Chowdhary: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा ममता पहले कह रही थीं कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी लेकिन अब वह दुहाई दे रही हैं.

Adhir Ranjan Chowdhary
अधिर रंजन चौधरी (ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि वह केंद्र में सरकार बनाने के लिए इंडिया अलायंस को बाहर से समर्थन देंगी. सीएम के इस बयान पर अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कि उन्हें ममता पर भरोसा नहीं है.

अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, 'मुझे उन पर भरोसा नहीं है. वह गठबंधन छोड़कर भाग गईं. वह आगे भी ऐसा कर सकती हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ भी जा सकती हैं. वे कांग्रेस पार्टी को नष्ट करने की बात कर रही थीं. वह गठबंधन तोड़नी वाली हैं, यह सबने देखा है.

'सत्ता में आ रही है कांग्रेस'
उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी उनसे बदतमीजी नहीं की. मेरा रुख पूरी तरह से स्पष्ट है. अभी बहानाबाजी करना ठीक नहीं है. उन्होंने अब दुहाई देना शुरू कर दिया है. वह पहले कह रही थीं कि कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी लेकिन अब वह दुहाई दे रही हैं कि इसका मतलब है कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन सत्ता में आ रहा है.

क्या कहा ममता बनर्जी ने?
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवाक को कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह इस सरकार में शामिल नहीं होंगी, बल्कि उनकी पार्टी गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी.

ममता ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को दिया था समर्थन
बता दें कि अतीत में भी बंगाल की पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएम सहित विभिन्न वामपंथी दलों ने केंद्र में पहली यूपीए सरकार को कैबिनेट में शामिल हुए बिना बाहर से समर्थन दिया था. वहीं, दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने 1998 में बनी 13 महीने की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में ममता शामिल नहीं हुईं बल्कि बाहर से समर्थन दिया था. वहीं, 2009 में ममता बनर्जी मनमोहन सिंह की कैबिनेट में शामिल रहीं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- CAA नहीं मिटा पाओगे, हजारों शरणार्थी अब मां भारती के बेटे कहलाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.