लखनऊः लखनऊ पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिहार, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में बीजेपी की सीटें घट रही है. बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. देश में नकारात्मकता का माहौल खत्म किया जाएगा. इंडिया गठबंधन के सभी दल मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. अगर आप बीजेपी का 75 साल का इतिहास उठा कर देखें तो पता चलेगा कि ये आरक्षण के खिलाफ रहे हैं. 400 सीटें लाकर ये आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. वह अखिलेश यादव के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह को पीएम बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. अगर ये लोग जीत गए तो योगी आदित्यनाथ को यूपी के सीएम पद से हटा देंगे. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा में इन लोगों ने 75 वर्ष आयु पूरी करने वाले नेता को सरकार या संगठन में नहीं रहने देना है. मोदी अमित शाह को पीएम बनाना चाहते हैं, शिवराज, रमन, देवेंद्र फडणवीस सहित कई नेताओं को हटा दिया गया है. एक योगी आदित्यनाथ ही बचे हैं. अगर इनकी सरकार बनी तो दो तीन महीने में योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे. मोदी 75 साल वाला रूल फॉलो करना चाहिए. योगी को हटाने के मेरे बयान पर किसी की टिप्पणी नहीं आई. अब उनका हटना लगभग तय है.
अखिलेश यादव बोले, 400 पार मतलब बीजेपी की बची 143 सीटें आ रही है
अखिलेश यादव ने कहा कि जो देश का माहौल है चार चरणों में भारतीय जनता पार्टी चारों खानों चित्त हो चुकी है. आंसुओं की नदी उफान पर है. बीजेपी 400 पार का नारा अब चार चरणों में समझ आया है. उन्होंने कहा कि ये 543 में 400 के बाद सीटें देख रहे हैं. यानी वह 143 सीटें ही बनती है. बीजेपी खुद स्वीकार कर रही है. 140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीटों के लिए तरसा देगी. यूपी, दिल्ली और पंजाब में ये सीटों में ही उलझ जाएंगे. रोटी, कपड़ा मकान से पहले संविधान बचाना है. संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा. बीजेपी की इस साजिश को आम लोग समझ गए हैं. इस बार बीजेपी की सबसे बड़ी हार होगी. ये हारने के बाद ब्रहांड के झूठ का विवि खोलेंगे. वाइस चांसलर और डीन वहां पहले से रिटायर होकर नियुक्त हो जाएंगे. लोकतंत्र बचाने के लिए केजरीवाल आएंगे और मदद करेंगे. बीजेपी की आखिर कौन सी बात आखिर सच निकली है. भाजपा झूठे मुकदमे लगाने वाला गैंग है.
सांसद संजय सिंह बोले, स्वाती मालीवाल मामले में बीजेपी जवाब दे
सांसद संजय सिंह का कहना है कि पूरा देश मणिपुर की घटना को लेकर दुखी है. पीएम खामोश रहते हैं. हजारों महिलाओं के साथ प्रज्ज्वल रेवन्ना ने दरिंदगी की और पीएम कहते हैं कि यह भारत का भविष्य है, इसे वोट देना. पहलवान बेटियां जब आंदोलन कर रही थी तब बीजेपी कहां थी. आम आदमी पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है, मैं चाहता हूं कि देश के सामने बीजेपी जवाब रखे. स्वाती मालीवाल के मामले में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में भी बीजेपी को जवाब देना चाहिए.