ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले-पीएम मोदी जितना राहुल-सोनिया और मुझे गाली देते हैं, उतना तो राम का नाम भी नहीं लेते - Press Conference India Alliance

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 12:08 PM IST

Updated : May 15, 2024, 3:22 PM IST

लखनऊ में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता होंगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे.

Press Conference India Alliance
Press Conference India Alliance (photo credit: etv bharat)

मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव. (Video credit: etv bharat)

लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में इंडी गठबंधन के लिए संयुक्त प्रेस वार्ता की. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा चाह रही है ताकि यह संविधान बदलकर लोकतंत्र को खत्म कर दे. भाजपा अपने काम पर नही राम, मुसलमान, पाकिस्तान व हिन्दू को खतरे में कहकर वोट मांग रही है. हिंदुस्तान की जनता ने विदाई तय कर दी है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी लड़ाई योगी मोदी से नहीं यह लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है. एक विचारधारा देश के कुछ उद्योगपतियों के हाथ के लिए रखकर गरीब और मध्यम वर्ग को गुलाम बनाना चाहती जबकि हम देश के और देशवासियों को बचाना चाहते हैं हमारे विचारधारा नेहरू गांधी पटेल के बने देश को बचाने की है उनकी उसे खत्म करने की है.

वह अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ देते हैं, हम गरीब किसानों की मदद करते हैं. उनका कर्ज माफ करते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पांच गारंटी है, जो युवाओं को नौकरी, महिलाओं के खाते में साल में एक लाख, कर्ज माफी और बेरोजगार युवाओं को अप्रेंटिस सुनिश्चित करती है. इससे अलग हटकर भाजपा की गारंटी नफरत और भाईचारे को खत्म करने की है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने काम पर नहीं राम, मुसलमान, पाकिस्तान और हिंदू को खतरे में कहकर वोट मांग रही है. भाजपा 400 सीटें इसलिए चाह रही है ताकि वह संविधान बदलकर लोकतंत्र को खत्म कर दे.

उन्होंने कहा कि हम हो साथ मिलकर गरीबो की लड़ाई लड़ रहे है. 53 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार देख रहा हूं 26 पार्टियां मिलकर एक मकसद लेकर साथ लड़ रही हैं ताकि हमारे गरीब, दलित, ओबीसी, और आने वाली पीढ़ियों को उनका हक मिल सके.

उन्होंने कहा कि कई लोग सोचते है रिजर्वेशन लेने वाले थोड़े लोग हो सकते है पर संविधान को बचाने के लिए वोट का अधिकार मिला है. अगर यही खत्म हो गया तो आपको जो वोट का अधिकार है जिसका प्रयोग कर आप अपने हिसाब से पार्टी को सत्ता में ला सकते है, वो अधिकार भी छीन लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि हैदराबाद में बीजेपी की कैंडिडेट वोट के समय मुस्लिम महिलाओं के बुरखा उठा उठा कर देख रही है. क्या ये इक्वल प्लेइंग ग्राउंड है. ये पूरे देश के सामने है. गांधी जी, अम्बेडकर जी, सरदार पटेल और नेहरू जैसे नेता इस संविधान को लाए. आरएसएस के प्रमुख संविधान को सबसे पहले बदलने की बात करते हुए कहते है इसमें बदलाव किया जाएगा. इसके बाद कर्नाटक के एमपी ने बोला, यूपी के कई नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे है. इस पर मोदी जी कहते है ऐसा नहीं होगा. मै पूछना चाहता हूं आप कहते है 56 इंच का सीना है तो ऐसे लोगों पर कारवाई क्यों नहीं करते हैं.

हम जातीय जनगणना इसलिए कर रहे है ताकि जान सके कि सामाजिक हालात क्या है, ना कि उनके बीच लड़ाई कराने के लिए है. जातीय जनगणना के बाद हम उनके जातियों के हालात सुधार के लिए पालिसी बनाएंगे. मोदी जी कहते हैं ये जातीय जनगणना को लेकर कहते है कि ये आपका धन बाटकर मुसलमानो को दे देंगे. मोदी जी जितना गाली राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मुझे और कांग्रेस के लोगों देते है. वो इतना नाम भगवान राम का भी नहीं लेते है. गठबंधन की सरकार आती है तो हम 10 केजी मुफ्त राशन गरीब लोगों देंगे. हम फ़ूड सेफ्टी बिल ले कर आये है. हम जो कहते है उसे पूरा करते है. हम मोदी जी की तरह 5 केजी राशन 80 करोड़ लोगों को दे रहे है. ऐसा हर समय गाना नहीं गाते घूम रहे है.


बीजेपी का अब डाउन फाल शुरू हो गया: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि 4 चरण के बाद बीजेपी की बूत कमेटी अब लूट कमेटी बन गई है. बीजेपी का विजय रथ धस गया है. 4 जून प्रेस के लिए फ्रीडम का भी दिन होगा. थार से जिन किसानों की जान गई है उसे हमारे किसान अभी तक नहीं भूले है. इंडि गठबंधन 79 सीट जीत रहा है. यूपी में बीजेपी का पूरा सफाया होने जा रहा है. इनकी बातों से लोग अब ऊब गए है इसलिए अब जनता इनकी सुन नहीं रही है. 140 करोड़ जनता 140 सीटों के लिए बीजेपी को तरसा देगी.
भाजपा अपने ही नेगेटिव नेरेटिव में फंस गई है. भाजपा का रथ फंस नहीं गया, धंस गया है. बूथ कमेटियां लूट कमेटियां बन गई हैं. काले कानून को किसान भोला नहीं हैं. थार वाली घटना भी किसान भूला नहीं है. I.N.D.I.A. गठबंधन यूपी में 79 सीटें जीत रहा है. क्यूटो (काशी) में हम लड़ाई में हैं. I.N.D.I.A. गठबंधन यूपी और देश में सबसे ज्यादा सीटें जीत रहा है.


इसे भी पढ़े-इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता LIVE - Press Conference India Alliance

17 मई को लखनऊ, रायबरेली और अमेठी में राहुल और अखिलेश का मेगा शो: इंडी गठबंधन के तहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 17 मई राजधानी लखनऊ में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रविदास मल्होत्रा के लिए रोड शो करेंगे. इससे पहले वह रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ सभा को संबोधित भी करेंगे. इंडी गठबंधन के नेता पांचवें छठे और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की बची सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा को करी टक्कर देने के लिए मजबूत रणनीति पर काम कर रहा है. जाति समीकरण के अनुसार पूर्वांचल की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा को गिरने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की तरफ से अपने प्रमुख नेताओं के साथ विभिन्न जातियों और समाज के नेताओं को हर लोकसभा सीट पर ड्यूटी लगाई है. समाजवादी पार्टी विशेष तौर पर पीडीए के नेताओं को पूर्वांचल की सभी 21 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है. वही, कांग्रेस की तरफ से उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी पूर्वांचल की चुनाव में सक्रिय दिखाई देंगे.

यह भी पढ़े-बैटल ऑफ अमेठी-रायबरेली: दिन रात जुटीं प्रियंका गांधी, 2 पूर्व CM सहित दर्जन भर दिग्गज नेता भी लगे; आज पहुंच रहे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे - Congress Campaign Amethi Raebareli

Last Updated : May 15, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.