ETV Bharat / state

कोलकाता से लौटी महिला डॉक्टर निकली कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:48 PM IST

महिला डॉक्टर निकली कोरोना संक्रमित
महिला डॉक्टर निकली कोरोना संक्रमित

कोरोना का धीरे-धीरे प्रकोप बढ़ रहा है. शनिवार को दो और लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं. कोलकाता से लौटी महिला डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

लखनऊः एक बार फिर कोरोना लोगों को डराने लगा है. शनिवार को दो और लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं. कोलकाता से लौटी महिला डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं ऑपरेशन से पहले एक मरीज में कोविड का पता चला है. जिले के इंदिरानगर, अलीगंज, टूडियागंज, एन के रोड, चन्दरनगर क्षेत्र में 7 डेंगू मरीज मिले. शनिवार को कुल 2,529 घरों और विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया. कुल 2 घर में मच्छरजनित स्थितियां पाये जाने पर नोटिस जारी की गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता से लौटी महिला डॉक्टर इंदिरा नगर की रहने वाली है. सर्दी जुकाम के बाद जांच कराई गई. जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि वो पूरी तरह से सेहतमंद है. अधिकारियों ने बताया कि मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जा रही है. इसी तरह निगोहा निवासी पुरुष मरीज का ऑपरेशन होना था. ऑपरेशन से पहले डॉक्टर ने कोरोना की जांच कराई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है.

जिले में कोविड-19 को देखते हुए फोकस्ड सैम्पलिंग के तहत जिले के केमिस्ट, नर्सिंगहोम, राजकीय, निजी चिकित्सालयों में करीब 1975 नर्सिंग स्टॉफ और स्टॉफ वर्किंग एट फर्ट, हाउसकीपिंग, मेस, कैंनटीन, चतुर्थ श्रेणी स्टॉफ की सैम्पलिंग करायी गई. जिले में डेंगू रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा त्रिवेणीनगर, अलीगंज, अयोध्या दास, हरदीन राय, खरिका-द्वितीय, ऐशबाग, इन्दिरानगर, रफी अहमद किदवई वार्ड के आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया गया.

इसे भी पढ़ें- सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों के कैंडिल मार्च निकालने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियो को ढक कर रखने, कुछ समय के अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपडे से पोछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही दोबारा प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपडे पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने एवं मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने के साथ ही डेंगू एवं मच्छर जनित रोगो से बचाव के लिए ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ सम्बन्धी स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.