ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर नाबालिग को बाइक पर बैठाया, होटल ले जाकर किया गैंगरेप, फोटो और वीडियो वायरल करने की दी धमकी - Youths gang raped in Hapur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 7:49 PM IST

यूपी के हापुड़ जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला (Youths gang raped a minor student) सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है.

नाबालिग के साथ गैंगरेप
नाबालिग के साथ गैंगरेप (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

जानकारी देते एएसपी राजकुमार अग्रवाल (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

हापुड़ : जनपद हापुड़ में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. किशोरी कक्षा दसवीं की छात्रा है. परिजनों का आरोप है कि युवकों ने होटल में घटना को अंजाम देने के बाद जान से मारने की धमकी दी. साथ ही किशोरी की फोटो और वीडियो वायरल करने का दबाव बनाते हुए डराया धमकाया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है. क्षेत्र के एक गांव की किशोरी (14) पास के ही स्कूल की छात्रा है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि जब वह सोमवार को स्कूल जा रही थी, तभी उसे स्कूल के एक छात्र ने एक युवक के साथ मिलकर स्कूल जाने से रोक लिया. उसके बाद दोनों आरोपियों ने तमंचे दिखाकर मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. जिसके बाद आरोपी हाईवे पर स्थित एक होटल में ले गए.

आरोप है कि युवकों ने होटल में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने यह बात किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही वीडियो और फोटो भी वायरल करने की धमकी दी. जिससे छात्रा डर गई. परिजनों के पूछने पर छात्रा ने पूरी बात परिजनों को बताई. परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

इस पूरे मामले में एएसपी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि थाना पिलखुवा क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता ने अपने ही गांव के दो युवकों पर उसको ले जाने और उसके साथ रेप करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. पीड़िता का कहना है कि उसको एक होटल में ले गए थे. पीड़िता नाबालिग है और उसको एक होटल में रखा गया, इसलिए होटल वालों के विरुद्ध भी आवश्यक विधिक करवाई की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नौ मई को नाबालिग से किया था रेप - Hamirpur Police Encounter

यह भी पढ़ें : शर्मनाक: पिता और चचेरे भाई ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, दोनों गिरफ्तार - Minor Rape In Kanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.