ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नौ मई को नाबालिग से किया था रेप - Hamirpur Police Encounter

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 7:27 PM IST

एक किशोरी खेत में बने नलकूप में पिता को दोपहर में खाना देने जा रही थी. तभी उसे युवक ने रास्ते में दबोच कर मारा पीटा था और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. किशोरी के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

Etv Bharat
पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार. (फोटो क्रेडिट; Hamirpur Police)

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर खेतों में पिता को खाना देने जा रही किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बांदा मार्ग में बरगदिया मोड़ के पास से पुलिस पर फायर किया था, जिसके जवाब में पुलिस ने मुठभेड़ कर उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है.

बीते नौ मई को गांव की एक किशोरी खेत में बने नलकूप में पिता को दोपहर में खाना देने जा रही थी. तभी उसे युवक ने रास्ते में दबोच कर मारा पीटा था और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. किशोरी के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.

बुधवार को टेढ़ा मार्ग पर दोपहर करीब 1:30 बजे बरगदिया मोड़ के पास युवक मौजूद था. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, कस्बा इंचार्ज राहुल मिश्रा, मुख्य आरक्षी आरिफ खान, आरक्षी अमित कुमार आदि के साथ मौके पर पहुंचे.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को आता देखकर आरोपी ने तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी है. घायल होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया.

थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम अभिषेक सचान निवासी पौथिया थाना ललपुरा बताया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम दिया था. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ेंः झांसी के मिनी मॉल में भीषण लगी आग, दमकल कर्मचारियों के छूटे पसीने तो सेना को बुलाना पड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.