ETV Bharat / state

झांसी के मिनी मॉल में भीषण लगी आग, दमकल कर्मचारियों के छूटे पसीने तो सेना को बुलाना पड़ा - Jhansi News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 6:06 PM IST

Updated : May 15, 2024, 6:16 PM IST

यूपी के झांसी में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग और पुलिस फोर्स मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. सफलता न मिलते देख सेना को भी बुलाया गया है.

झांसी के एक बिल्डिंग में लगी आग.
झांसी के एक बिल्डिंग में लगी आग. (Photo Credit; Etv Bharat)

सीपरी बाजार की बिल्डिंग में लगी आग. (Video Credit: Etv Bharat)

झांसी: सीपरी बाजार के ओवर ब्रिज के नीचे बने एक मिनी मॉल में बुधवार को दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें और धुएं से लोग परेशान हुआ. तीन मंजिला इस बिल्डिंग में आग ऊपर वाली मंजिल तक पहुंच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व पुलिस फोर्स आग पर काबू पाने की कोशिशें में जुटा है.


जानकारी के मुताबिक, सीपरी बाजार ओवर ब्रिज के नीचे मजार के निकट कोहली डिपार्टमेंटल स्टोर बना हुआ है. तीन मंजिला इस स्टोर में रोजमर्रा की जरूरत का सामान की विक्री होती है. कुछ समय पहले ही इस बिल्डिंग का पुनिर्माण किया गया था. इस बिल्डिंग में बुधवार दोपहर सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलते देखा गया. यह देखकर बिल्डिंग के अंदर मौजूद सारे लोग बाहर निकल आए. जो लोग अंदर भी थे, उन्हें भी बाहर निकाल लिया गया. थोड़ी देर बाद यह धुआं आग में परिवर्तित हो गया. आग लगती देख इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग तथा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की 6 गाडियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी. आग बढ़ती देख सेना की गाड़ी को सूचना देकर बुलवाया गया.

बिल्डिंग में से आग की लपटें बाहर सड़कों की ओर आती साफ दिखाई दे रही थी. फायर ब्रिगेड के कई कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल पूरी की पूरी बिल्डिंग आग और धुएं में घिरी हुई है. आग की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के बेटे मौके पर पहुंच गए. उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस तथा प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे.आग से आसपास दहशत भी फैल गई. आसपास के प्रतिष्ठानों के संचालकों ने तत्काल अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. आसपास की बिल्डिंग को भी खाली कराया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की संभावित जनहानि को रोका जा सके. फिलहाल असली स्थिति पूरी तरह से आग बुझने के बाद ही सामने आ पाएगी.

इसे भी पढ़ें-बारात ले जा रही कार और ट्रक में भिड़ंत; दूल्हे, भाई और 4 साल के भतीजे सहित 4 लोग जिंदा जल गए

Last Updated : May 15, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.