ETV Bharat / state

2 अक्टूबर के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में फूंकेगी चुनावी बिगुल

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:51 PM IST

2 अक्टूबर के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में फूंकेगी चुनावी बिगुल.
2 अक्टूबर के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में फूंकेगी चुनावी बिगुल.

भाजपा उत्तर प्रदेश में दो अक्टूबर के बाद चुनाव अभियान का आगाज करेगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई स्थानों पर बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण कर सकते हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव अभियान का औपचारिक आगाज भाजपा 2 अक्टूबर के बाद करेगी. सबसे पहले बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई स्थानों पर पहुंचेंगे. इसके बाद भाजपा पुनः विजय यात्रा का आगाज करेगी, जिसके समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की रैली राजधानी में संभव है. यहीं से भाजपा की रैलियों और अभियानों का दौर शुरू हो जाएगा. चुनाव प्रभारियों के दौरे भी तय हो जाएंगे. पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार यूपी में करीब तीन दर्जन रैलियां कर सकते हैं.

2 अक्टूबर के बाद भाजपा उत्तर प्रदेश में फूंकेगी चुनावी बिगुल.
भारतीय जनता पार्टी के बूथ विजय अभियान का समापन 2 अक्टूबर को हो जाएगा. इस अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जा रहे हैं, जिसके बाद में तीन अक्टूबर से वास्तविक चुनावी अभियान का आगाज होगा. सभी बड़ी परियोजनाओं को अक्टूबर में लोकार्पण योग्य बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी इन कार्यक्रमों में शिरकत कर सकें. नवंबर तक लोकार्पण कार्यों को समाप्त कर दिया जाएगा. इस बीच भाजपा अपने संगठन के कार्यक्रमों की भी घोषणा करेगी.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी का अखिलेश पर तंज- सपा और बुद्धि नदी के दो किनारे हैं

अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सबसे पहले पार्टी के चुनाव प्रभारी उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान चुनावी माहौल की थाह ली जाएगी, जिसके बाद अक्टूबर में आक्रामक चुनाव अभियान का आगाज होगा.

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्र बताते हैं कि इस बार के चुनाव में भाजपा की अब तक की सबसे अधिक रैलियां होंगी. प्रत्येक दो जिलों पर पीएम मोदी की एक रैली का आयोजन होगा. इसके अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा भी जमकर रैलियां करेंगे.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि हम पांच साल सक्रिय रहते हैं और अब हम और तेजी से बड़े अभियान में जुटेंगे. बूथ सत्यापन किया जा चुका है. पन्ना प्रमुख बनाए जा चुके हैं. चुनाव प्रभारी दौरा करेंगे और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.