ETV Bharat / state

कानपुर में बदमाशों का आतंक, सर्राफ कारोबारी का जेवरों से भरा बैग लेकर भागे

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:01 AM IST

Etv Bharat
सर्राफ कारोबारी के जेवरों से भरा बैग लेकर भागे बदमाश

कानपुर के भरे बाजार में एक ज्वेलर्स की शॉप से चोर लाखों के कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

कानपुर: जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर में शनिवार रात भरे बाजार में एक ज्वेलर की दुकान को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. महर्षि ज्वेलर्स की दुकान से बदमाश गहनों से भरा बैग उड़ा ले गए. पीड़ित ने 11 लाख से अधिक कीमत के जेवरात चोरी होने की बात कही है. चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में नौबस्ता थाना अध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है.

नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर स्थित महर्षि ज्वेलर्स की दुकान से बदमाश लाखों का माल ले गए. महर्षि ज्वेलर्स के व्यापारी राजेश बाजपेई ने बताया कि दुकान बंद करने के पहले वह टॉयलेट गए थे कि तभी एक शख्स जो सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है वह शॉप में आ गया और काउंटर के नीचे रखे बैग को लेकर चला गया. आरोपी के साथ एक और शख्स भी था. जो मोटरसाइकिल स्टार्ट करके ज्वेलर्स की दुकान के बाहर खड़ा था. बदमाश व्यापारी के आने से पहले ही जेवर लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए.

पीड़ित व्यापारी राजेश बाजपाई ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-इत्र कारोबारी पीयूष जैन को बड़ी राहत, 200 करोड़ कैश मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत

व्यापारी राजेश बाजपेई ने बताया कि लगभग 10 किलो चांदी और 138 ग्राम सोना बैग में था. इसकी कुल कीमत लगभग 11 लाख से अधिक है. वहीं सूचना पर पहुंची 112 और नौबस्ता थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तालाश में जुटी है.

यह भी पढ़े-ज्वैलरी की दुकान का शटर काटकर चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.