ETV Bharat / state

लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में सर्राफा व्यापारियों के यहां आयकर का छापा

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 11:02 AM IST

लखनऊ, कानपुर सहित कई शहरों में सर्राफा व्यापारियों के घर और दुकान पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग यह कार्रवाई हवाला और टैक्स चोरी के मामले में कर रही है.

अमरनाथ और कैलाश अग्रवाल ज्वैलर्स
अमरनाथ और कैलाश अग्रवाल ज्वैलर्स

कानपुर/लखनऊ: इनकम टैक्स की 24 टीमें लखनऊ, कानपुर, नोएडा समेत कई शहरों में गुरुवार सुबह से ही छापेमारी कर रही हैं. ये छापेमारी सर्राफा व्यापारियों के ठिकानों पर हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, हवाला और टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स की टीम यह छापेमारी कर रही है.

गुरुवार सुबह लखनऊ के महानगर इलाके में इनकम टैक्स की टीम दो गाड़ियों से शहर के बड़े सर्राफा व्यापारियों में एक राधामोहन ज्वेलर्स के घर और दुकान पहुंची. यहां आईटी टीम ने कई किलों सोना बरामद किया. इसका लेखा-जोखा सर्राफा व्यापारी के पास नहीं मिला. वहीं, शहर के अन्य बड़े सर्राफा व्यापारी जुगुल किशोर ज्वेलर्स, सतगुरु ज्वेलर्स, हंसनी ज्वेलर्स सहित कई सर्राफा व्यापारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स को यह सूचना मिली थी कि कई शहरों में सर्राफा व्यापारी हवाला का काम कर रहे हैं. वहीं, गोल्ड के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट मनी के काम में लगे हुए थे. इसके चलते गुरुवार को एक साथ कई शहरों के सर्राफा व्यापारियों के यहां आईटी रेड हुई.

कानपुर के सिविल लाइंस निवासी अमरनाथ अग्रवाल और कैलाश अग्रवाल का नामचीन सोना-चांदी कारोबार है. राधा मोहन पुरुषोत्तम दास दुकान अमरनाथ अग्रवाल और कैलाश अग्रवाल की है. शहर में इनके बिरहाना रोड व अन्य स्थानों पर जो प्रतिष्ठान हैं, वहां भी दस्तावेज जांचे जाएंगे. वहीं, आयकर अफसरों की छापेमारी की सूचना शहर के नयागंज, कलक्टरगंज, सर्राफा बाजार, हालसी रोड, मूलगंज, मेस्टन रोड समेत अन्य स्थानों पर व्यापारियों के बीच आग की तरह फैल गई. आयकर अफसरों का कहना था कि बड़ी कर चोरी की सूचना मिली है. साक्ष्यों के आधार पर ही कोई विधिक या अन्य कार्रवाई करेंगे.

लिस्ट में एक बड़े बिल्डर का नाम भी शामिल

आयकर अफसरों की जिन टीमों ने शहर में छापा मारा, उन अफसरों की लिस्ट में एक बड़े बिल्ड़र का नाम भी चर्चा में है. हालांकि, आयकर अफसरों ने फिलहाल बिल्डर के नाम को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है. शहर के कंपनीबाग स्थित बिल्डर के आवास पर भी आयकर अफसरों के वाहन पहुंचे हैं. अफसरों के मुताबिक, बिल्डर व सोना-चांदी कारोबारी के संबंधों को देखते हुए कुछ जानकारी जुटाई जा रही है.

कई कारोबारी राडार पर

आयकर अफसरों ने बताया कि कानपुर के कई बड़े कारोबारी आयकर के राडार पर हैं. कारोबारियों द्वारा कर चोरी को लेकर अफसर सतर्क हैं. कई कारोबारियों की शिकायतें आयकर कार्यालय में पहुंची हैं. इनकी जांच के लिए छापेमारी की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: फर्जी पुलिस बन एनकाउंटर का डर दिखाते थे लुटेरे, व्यापारियों से लूटे थे 23 लाख

Last Updated :Jun 22, 2023, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.