ETV Bharat / state

पत्नी की बेवफाई से परेशान कारोबारी ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:32 PM IST

चमनगंज थाना कानपुर.
चमनगंज थाना कानपुर.

यूपी के कानपुर में रबर केमिकल कारोबारी ने पत्नी की बेवफाई के कारण आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले कारोबारी ने एक सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है. सुसाइड नोट में कारोबारी ने पत्नी और होटल संचालक को मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

कानपुरः जिले में एक कारोबारी ने पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. कारोबारी ने आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिस उसने पुलिस प्रशासन और मीडिया को पोस्ट कर दिया. कारोबारी ने अपनी मौत के लिए पत्नी और होटल संचालक को जिम्मेदार ठहराया है.

कारोबारी ने फांसी लगाकर दी जान
चमनगंज थाना क्षेत्र के चमनगंज गुरुद्वारा इलाके रहने वाले रबर केमिकल कारोबारी शकील अहमद (52) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शकील अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान था. आत्महत्या करने से पहले कारोबारी ने 7 पन्नों के सुसाइड नोट लिखा था. सुसाइड नोट में कारोबारी ने लिखा कि जनवरी 1989 में उसने एक महिला से शादी की थी. वह जानता था कि महिला तलाकशुदा है और उसके अन्य लोगों से भी संबंध रहे हैं. लेकिन महिला ने उसे भरोसा दिया था कि वह कभी भी गलत काम नहीं करेगी. शादी के बाद वह दो बेटे और एक बेटी का बाप बन गया लेकिन पत्नी के बहके हुए कदम नहीं थमे. 50 साल की उम्र होने पर भी उसके एक होटल कारोबारी से अवैध संबंध हैं.

पत्नी और होटल संचालक पर प्रताड़ित करने का आरोप
पत्नी और होटल कारोबारी ने उसे बहुत प्रताड़ित किया जिसके चलते वह सुसाइड करने का रास्ता चुन रहा है. शकील ने लिखा कि उसकी जिंदगी दुनिया के लिए एक सबक है. उसने एसएसपी और डीएम से उसको गुनाहगारों को सजा दिए जाने की मांग की. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


शकील अहमद नाम कारोबारी ने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने टाइप सुधा कई पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें कारोबारी ने अपनी पत्नी और उनके साथ रहने वाले आदमी और एक दो लोगों पर आरोप लगाया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के उपरांत जो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
-त्रिपुरारी पांडे, सीओ सीसामऊ

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.