ETV Bharat / state

हाथरस: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 8:52 AM IST

यूपी के हाथरस जिले में खेत में काटकर रखी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई. घटना में किसान की दस बीघे की फसल जलकर खाक हो गई.

wheat crop caught fire
कई एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

हाथरस: जिले की हासायन कोतवाली क्षेत्र के सिंचावली गांव में करीब दस बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड के पहंचने तक सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी. आग लगने का कारण खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी को माना जा रहा है.

रति का नगला के पास गांव सिंचावली के खेत में गांव पिछोती के रहने वाले सुरेंद्र ने बटाई पर गेहूं की फसल की थी. इसके लिए उसने गांव रति के नगला के प्रधान पति देवेंद्र का तीन बीघा खेत लिया था. बुधवार की दोपहर काट कर रखी गई फसल में अचानक आग लग गई.

फसल में आग लगने सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड आई तब तक सारी फसल जल चुकी थी. जिले में फसलों में आग की घटना लगातार सामने आ रही है. हसायन क्षेत्र के ही बाबस गांव में तीन किसानों का 30 बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.