ETV Bharat / state

गोरखपुर: बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने महिला को घेरा, 100 अज्ञात पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 1:54 PM IST

बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों का हंगामा.

यूपी के गोरखपुर में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक महिला को घेर लिया. गनीमत रही की सही समय पर चौकी इंचार्ज के पहुंचने से महिला की जान बच गई. इस मामले में पुलिस ने 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

गोरखपुरः बच्चा चोरी की अफवाह में निर्दोष लोगों की जान भी चली जा रही है. शुक्रवार की देर शाम कार से आई महिला को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में घेर लिया. पुलिस किसी तरह बचाकर महिला को चौकी पर ले आई. ग्रामीणों ने उसकी कार को तहस-नहस कर दिया. उसके बाद चौकी पर पहुंचकर हंगामा करने लगे.

बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों का हंगामा.

पुलिस की सतर्कता से बची महिला की जान
गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में महिला परिवार के साथ कार से महाराजगंज होते हुए गोरखपुर की तरफ लौट रही थी. बोलेरो मछली गांव चौराहे के पास ही पहुंची थी कि महिला कार से उतरकर चौराहे पर ही एक दुकान में नमाज अदा करने चली गई. नमाज अदा करने के बाद महिला कुछ काम से जंगल की तरफ चली गई. जंगल से जब वो वापस सड़क पर आई तो लोगों ने उसे बच्‍चा चोर समझकर घेर लिया और उससे तरह-तरह के सवाल करने लगे.

सही समय पर पहुंचे चौकी इंचार्ज
इसी दौरान उधर से गुजर रहे चौकी इंचार्ज रमेश कुशवाहा ने भीड़ को हटाते हुए महिला को पुलिस चौकी ले गए. बोलेरो गाड़ी में उनका बेटा ड्राइवर के साथ बैठा था. इसी बीच ग्रामीणों को पता चला कि महिला इसी गाड़ी में आई है तो कुछ ग्रामीणों ने बोलेरो को घेर लिया और चालक से गाड़ी का कागज और ड्राइविंग लाइसेंस मांगने लगे. जब लोगों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसे गाड़ी से उतारकर तोड़फोड़ शुरू कर दी.

ग्रामीण चौकी पर पहुंचकर वहां भी हंगामा करने लगे और महिला को पुलिस से छीनने की कोशिश की. इसके बाद चौकी इंचार्ज ने थाने से फोर्स मंगाकर महिला और उसके परिवार को थाने भेज दिया. थाने पर पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला और उसके बेटा-बेटी को छोड़ दिया और करीब 100 अज्ञात ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-सूबे में बच्चा चोरों का खौफ, योगी के शहर में पसरा सन्नाटा

बच्‍चा चोरी की अफवाह से लोग सावधान रहें और इस तरह की अफवाहों पर ध्‍यान न दें. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. इस तरह की घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर है.
-डॉ सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Intro:गोरखपुरः बच्चा चोरी की अफवाह में निर्दोष लोगों की जान भी चली जा रही है। गोरखपुर भी बच्चा चोरी की अफवाह से अछूता नहीं है। शुक्रवार की देर शाम बच्चा चोरी के शक में बोलेरो से सवार होकर आई महिला को ग्रामीणों ने घेर लिया। जैसे-तैसे पुलिस उसे बचाकर चौकी पर ले आई। लेकिन ग्रामीणों ने उसकी बोलेरो को तहस-नहस कर दिया। उसके बाद चौकी पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।Body:गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में यह घटना हुई. कुशीनगर के कप्तानगंज इलाके के मलकूही सौरहा गांव की रहने वाली अनवर हुसैन की पत्नी अख्तरी खातून, बेटी तरन्नुम निशा और बेटे मुन्ना के साथ बोलेरो से कप्तानगंज से महाराजगंज होते हुए खजूरिया मछली गांव से कैंपियरगंज के रास्‍ते गोरखपुर की तरफ लौट रही थी. बोलेरो मछली गांव चौराहे के पास ही पहुंची थी, कि अख्तरी खातून बोलेरो से उतर कर नमाज पढ़ने के लिए दुकान में चली गई। चौराहे पर ही एक दुकान में उन्होंने नमाज अदा की, उसके बाद जंगल में चली गई।

जंगल से लघु शंका करके जब वे सड़क पर आईं तो लोगों ने उन्हें बच्‍चा चोर समझकर घेर लिया और उन से तरह-तरह के सवाल करने लगे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे चौकी इंचार्ज रमेश कुशवाहा ने भीड़ को हटाते हुए महिला को पुलिस चौकी पर लेते गए। मां को पुलिस चौकी पर ले जाने की जानकारी के बाद बेटी भी चौकी पर पहुंच गई। बोलेरो गाड़ी में उनका बेटा मुन्ना अकेले बैठा था. इसी बीच ग्रामीणों को पता चला कि महिला इसी बोलेरो गाड़ी में आई है। उनमें से कुछ लोग बोलेरो को घेर लिए और चालक मुन्ना से गाड़ी का कागज और ड्राइविंग लाइसेंस मांगने लगे।

जब लोगों का इससे भी मन नहीं भरा, तो उसे गाड़ी से उतार कर तोड़फोड़ शुरू कर दिए। बच्चा चोरी के शक में जुटी भीड़ का हंगामा देखकर मुन्ना भी भागकर चौकी पर पहुंच गया। वहीं ग्रामीणों ने महिला को पुलिस से छीनने की कोशिश भी की और चौकी पर हंगामा करने लगे। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने थाने से फोर्स मंगा कर महिला और उसके परिवार को थाने भेज दिया। थाने पर पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला और उसके बेटा-बेटी को छोड़ दिया, वहीं करीब 100 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।Conclusion:इस संबंध में गोरखपुर के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक डा. सुनील गुप्‍ता ने कहा हिदायत देते हुए कहा कि बच्‍चा चोरी की अफवाह से लोग सावधान रहें और इस तरह की अफवाहों पर ध्‍यान न दें। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है, वहीं इस तरह की घटनाओं पर पुलिस की पैनी नजर है।

वाइट डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.