ETV Bharat / state

सूबे में बच्चा चोरों का खौफ, योगी के शहर में पसरा सन्नाटा

author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 11:48 PM IST

बच्चों की किडनैपिंग की अफवाह अब गंभीर रुख अख्तियार करती जा रही है. इन अफवाहों की वजह से अब लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है. गोरखपुर के अधिकतर शहरी और ग्रामीण इलाकों के प्राथमिक स्कूलों में कक्षाएं खाली दिख रही हैं.

बच्चा चोरी की खबरों से स्कूलों में पसरा सन्नाटा.

गोरखपुरः जिले के अलहदादपुर में एक प्राथमिक विद्यालय है. यहां पर कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में आमतौर पर बच्चों की संख्या 300 से ऊपर रहती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां पर बच्चों की तादाद घटकर 50 से 60 रह गई है. ऐसा नहीं है कि बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है, बल्कि यह सब कुछ उस अफवाह का बुरा असर है. जो इस समय हर तरफ फैली हुई है. बच्चों की चोरी और किडनैपिंग की अफवाहों के डर से लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है. इन अफवाहों की वजह से स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी काफी चिंतित हैं. वह बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए लोगों को लाख समझा रहे हैं लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है.

बच्चा चोरी की खबरों से स्कूलों में पसरा सन्नाटा.
जिले के हर स्कूलों की है यही हालत

बच्चों की कमी सिर्फ इसी स्कूल में नहीं बल्कि शहर के सभी प्राथमिक स्कूलों में कुछ ऐसी ही स्थिति है. अफवाहों की वजह से लोगों ने अब या तो खुद अपने बच्चों को स्कूल ले जाना शुरू कर दिया है, या फिर उनको घर पर ही बैठाना बेहतर समझ रहे हैं. स्कूलों में भी अध्यापकों ने अब इस डर की वजह से मुख्य गेट पर ताला लगाना शुरू कर दिया है. साथ ही हर आने जाने वाले अजनबी को पूरी जांच के बाद ही विद्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है.


पुलिस भी लोगों को कर रही जागरूक
ऐसा नहीं है कि पुलिस विभाग इन अफवाहों की वजह से परेशान न हो. शहरी और ग्रामीण इलाके के सभी थाने और चौकियों को इस समय पूरी तरह से मुस्तैद कराकर लोगों को समझाने का निर्देश दिया गया है. विभाग के अधिकारी लोगों से यह बार-बार अपील कर रहे हैं कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने रोजमर्रा के कामों को जारी रखें.

फिर भी बना है लोगों के मन में डर
पुलिस प्रशासन जागरूकता जगाने के लाख दावे करें, लेकिन लोगों के मन में जो डर बैठा हुआ है वह हटने का नाम नहीं ले रहा है. इसी डर की वजह से इस समय सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम हो गई है और लोग अपने बच्चों को सुरक्षित करने के लिए उनको घर पर बैठाना ही उचित समझ रहे हैं.

Intro:बच्चों की किडनैपिंग की अफवाह अब गंभीर रुख अख्तियार करती जा रही है. इन अफवाहों की वजह से अब लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद करा दिया है. गोरखपुर के अधिकतर शहरी और ग्रामीण इलाकों के प्राथमिक स्कूलों में कक्षाएं खाली दिख रही है. स्कूलों में भी इस डर की वजह से अब अध्यापिकाओं ने गेट पर अंदर से ताला बंद करना शुरू कर दिया है और बच्चों के माता पिता को स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने की सलाह दे रही हैं.
वीओ- यह गोरखपुर का अलहदादपुर का एक प्राथमिक विद्यालय है, यहाँ पर कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में आमतौर पर बच्चों की संख्या 300 से ऊपर रहती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां पर बच्चों की तादाद घटकर 50 से 60 रह गई है. ऐसा नहीं है कि बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है बल्कि यह सब कुछ उस अफवाह का बुरा असर है जो इस समय हर तरफ फैली हुई है. बच्चों की चोरी और किडनैपिंग की अफवाहों के डर से लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है. इन अफवाहों की वजह से स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी काफी चिंतित हैं. वह बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए लोगों को लाख समझा रहे हैं लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है.

बाइट- उषा श्रीवास्तवा, प्रधानाध्यापिका
बाइट- साक्षी सिंह, अध्यापिका Body:बच्चों की कमी सिर्फ इसी स्कूल में नहीं बल्कि शहर के सभी प्राथमिक स्कूलों में कमोबेश यही स्थिति है. अफवाहों की वजह से लोगों ने अब या तो खुद अपने बच्चों को स्कूल जाना ले जाना शुरू कर दिया है या फिर उनको घर पर ही बैठाना बेहतर समझ रहे हैं. स्कूलों में भी अध्यापकों ने अब इस डर की वजह से मुख्य गेट पर ताला लगाना शुरू कर दिया है और हर आने जाने वाले अजनबी को पूरी जांच के बाद ही विद्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

बाइट- शिव कुमारी, अभिभावक

ऐसा नहीं है कि पुलिस विभाग इन अफवाहों की वजह से परेशान ना हो. शहरी और ग्रामीण इलाके के सभी थाने और चौकियों को इस समय पूरी तरह से मुस्तैद कराकर लोगों के समझाने का निर्देश दिया गया है. विभाग के अधिकारी लोगों से यह बार-बार अपील कर रहे हैं कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने रोजमर्रा के कार्यों को जारी रखें.

बाईट- डॉक्टर कौस्तुभ, एसपी सिटी गोरखपुर Conclusion:पुलिस प्रशासन जागरूकता जगाने के लाख दावे करें लेकिन लोगों कि मन में जो डर बैठा हुआ है वह हटने का नाम नहीं ले रहा है. इसी डर की वजह से इस समय सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम हो गई है और लोग अपने बच्चों को सुरक्षित करने के लिए उनको घर पर बैठाना ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश

मोब..7007924615

Last Updated :Aug 30, 2019, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.