ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के नाम पर दुकानदार से ठगे 54 लाख

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 8:10 PM IST

बदायूं में एक दुकानदार ने कुछ लोगों पर मैच में सट्टा लगाने के नाम पर 54 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. इस मामले ने एसपी सिटी से पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
54 लाख की ठगी

बदायूं: कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के नईसराय में पेंट एवं हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले दुकानदार ने कुछ लोगों पर मैच में सट्टा लगवा कर 54 लाख की ठगी (54 lakhs cheated by betting in match) करने का आरोप लगाया है. पीड़ित मनदीप ने मंगलवार को अपने पिता और परिजनों के साथ एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मनदीप के अनुसार एसपी सिटी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

परिजनों के साथ पीड़ित दुकानदार

शहर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय इलाके में पेंट और हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले मनदीप ने एसपी सिटी को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि आरोपी उसपर दबाव बना कर मैच में सट्टा लगवाया करते थे. इस तरह से आरोपियों उससे 54 लाख रुपये ठग लिए. मनदीप के अनुसार जब वह आरोपियों से पैसे वापस मांगता तो मारने की धमकी देते थे. मनदीप का कहना है कि आईपीएल में सट्टा लगाने वाले लोगों से उसकी पहचान एक दोस्त के जरिए हुई थी.

पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसके बाद मैच में सट्टा लगाने वाले आरोपी उसकी दुकान पर आने-जाने लगे. आरोपियों ने रुपये दोगुना का झांसा देकर धीरे-धीरे लगभग 54 लाख रुपये मैच में सट्टा लगाने के लिए दे दिए. मनदीप ने आगे बताया कि जब वह आरोपियों से पैसे वापस मांगता तो उसे जान से मारने और जेल भिजवाने की धमकी देते थे.

यह भी पढ़ें:सेना भर्ती के नाम पर ठगी, आक्रोशित छात्रों ने कोतवाली में किया हंगामा

मनदीप ने बताया कि उसके पिता (रिटायर्ड फौजी) को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया. इसके बाद भी मैच में सट्टा लगवाने वालों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसे लगातार फंसाने की धमकी देते रहे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Aug 16, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.