ETV Bharat / state

आजमगढ़ में सामूहिक धर्म परिवर्तन करवा रहे तीन लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:32 PM IST

यूपी के आजमगढ़ में पैसों का लालच देकर सामूहिक धर्म परिवर्तन करा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गांव के ही व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने गांव में पहुंचकर तीन इसाई धर्म के प्रचारकों को गिरफ्तार कर लिया.

three people arrested in azamgarh
आजमगढ़ में सामूहिक धर्म परिवर्तन करवा रहे तीन लोग गिरफ्तार

आजमगढ़ः जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों का पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने सूचना पर गांव पहुंचकर सामूहिक धर्म परिवर्तन करा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन के पास से धर्मांतरण से जुड़ी पुस्तकें बराद की है. आरोपी की गिरफ्तारी धर्मांतरण के लिए बने नये कानून के तहत हुई है.

आजमगढ़ में सामूहिक धर्म परिवर्तन करवा रहे तीन लोग गिरफ्तार

ग्रामीणों को दिया पैसों का प्रलोभन
जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीह कैथोलिक गांव के रहने वाले त्रिभुवन यादव के घर पर करीब दो दर्जन लोग जुटे थे. घर के अंदर प्रार्थना सभा चल रही थी. आरोप है कि प्रलोभन देकर लोगों से धर्म परिर्वतन कराया जा रहा है. गांव के अशोक यादव को भी प्रलोभन दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उन्हें धमकी दी गयी. इसके बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस पहुंची तो ग्रामीण मौके से भागे
पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव के लोग धीरे से खिसक लिए. पुलिस ने मौके से तीन इसाई धर्म प्रचारकों हिरासत में ले लिया. इनके पास से धार्मिक पुस्तकें भी बरामद किया. इसके बाद. पुलिस तीनों को लेकर थाने में पहुंची और उनके पूछताछ के बाद लालच देकर धर्म परिर्वतन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में जौनपुर जिले के बालचंद जायसवार, वाराणसी के गोपाल प्रजापति और आजमगढ़ के नीजर कुमार शामिल हैं

एक ग्रामीण ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्वार्थ कुमार ने बताया कि लालच देकर धर्म परिर्वतन कराया जा रहा था. गांव के ही व्यक्ति को भी प्रलोभन दिया गया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से धार्मिक पुस्तके बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.