ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले- भगवान के यहां से निमंत्रण नहीं आता, भगवान स्वयं बुलाते हैं

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 8:36 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सपा नेता अखिलेश यादव (SP Leader Akhilesh Yadav) आज एक शादी कार्यक्रम में आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान के यहां से किसी का निमंत्रण नहीं आता है, भगवान अपने आप बुलाते हैं.

सपा नेता अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे. वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण के सवाल पर कहा कि भगवान के यहां से किसी को निमंत्रण नहीं आता है, भगवान अपने आप बुलाते हैं. भगवान बुलाएंगे तो हम जाएंगे.

थाना सरायमीर क्षेत्र के ग्राम निजामुद्दीन पट्टी में आयोजित शादी समारोह में पहुंचे सपा मुखिया ने उम्मीद जताई है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से ऐतिहासिक परिणाम आएगा. ऐतिहासिक परिणाम का इंतजार पूरे देश को भी है. उत्तर प्रदेश आने वाले चुनाव में सबसे बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है. उम्मीद है कि जनता निर्णय लेगी और भारतीय जनता पार्टी का सफाया उत्तर प्रदेश से होगा. इसीलिए कई बार समाजवादी पार्टी और गठबंधन की ओर से कहा गया कि उत्तर प्रदेश से बीजेपी को हटाने का मतलब है कि देश से बीजेपी का हटाना. उन्होंने कहा कि 80 हराइए बीजेपी को हटाइए, इस नारे पर समाजवादी लोग लगातार काम कर रहे हैं.

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए ही एनडीए का मुकाबला करेगा. कहा कि बीजेपी ने वादे किए हैं किसानों की आय दुगनी करना, नौजवानों को नौकरी और रोजगार देना. आज कम से कम इनको बताना चाहिए कि कितने लोगों को नौकरी दी. सदन में सरकार ने कहा कि 40 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं. अगर 40 लाख करोड़ एमओयू हुए हैं तो कम से कम आजमगढ़ में नहीं मऊ, मऊ में नहीं तो जौनपुर, जौनपुर नहीं तो बनारस, गाजीपुर, बलिया या कम से कम गोरखपुर में तो इन्वेस्टमेंट आया होगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी फेल हो गई, किसान का धान नहीं खरीदा गया, घर-घर बेरोजगार बैठे हैं, उन्हें नौकरी कब मिलेगी. जाति जनगणना कब होगी. सामाजिक न्याय बिना जाति जनगणना के संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी कानून व्यवस्था में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, जबकि इसी जिले में एक राजभर की बेटी के साथ क्या हुआ. क्या जीरो टॉलरेंस जीरो हो गई कि नहीं? यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जब एनसीआरबी का आंकड़ा आता है तो उसमें तो सबसे ज्यादा अन्याय उत्तर प्रदेश में बेटियां, माता और बहनों पर हो रहा है.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जब से बीजेपी सरकार आई है, एक लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं. समाजवादी पार्टी सरकार की नाकामी को जनता तक लगातार पहुंच रही है. समाजवादी पार्टी आने वाले समय में जो चुनौतियां हैं, उसे जनता को बता रही है कि भाजपा सरकार अगली बार आएगी तो आपका वोट डालने का अधिकार छिन जाएगा. सच चलाना मुश्किल हो जाएगा. अगर आपने सच दिखाया तो आप पर मुकदमा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीट शेयरिंग बड़ा सवाल नहीं है, बल्कि बड़ा सवाल यह है कि गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को हराएगा. कहा कि समाजवादी पार्टी का मानना है कि भाजपा हटाओ लोकतंत्र बचाओ, ईवीएम अपने आप हट जाएगी.

आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की चुनौती पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसका फैसला जनता करेगी. उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 90 किलोमीटर की सड़क 6000 करोड़ रुपये की बन रही है, जो अभी तक नहीं बन पाई.

यह भी पढ़ें: ससुराल जनकपुरी के जल से होगा अयोध्या में भगवान राम का जलाभिषेक, कलश लेकर रथ पहुंचा

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- एक नाला तक नहीं बनवा पाए

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने राम जन्मभूमि में किए दर्शन: एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देखीं तैयारियां, सेल्फी भी ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.