ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर ली चुटकी, कहा- एक नाला तक नहीं बनवा पाए

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 6:47 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने अमेठी में चौपाल कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने अमेठी डीआईओएस को सेवानिवृत्त अध्यापक की शिकायत के बाद जमकर फटकार लगाई.

ि
ि

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं.

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर चुटकी लिया है. मंत्री ने शुक्रवार को एक दुकान पर चाय पीते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि को फोन पर नाला बनवाने की बात कह रही थी. उन्होंने कहा कि "लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी अब तक एक नाला नहीं बनवा पाए, आप नाले को अच्छे से बनवाना". इसके पूर्व उन्होंने अमेठी डीआईओएस को फोन पर जमकर फटकार लगाई.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रामदय गांव पहुंची. चौपाल कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यों को निस्तारण करने का निर्देश दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण आवास, राशन कार्ड, पेंशन समेत अन्य समस्याओं को लेकर सांसद स्मृति ईरानी मुलाकात किए. एक सेवानिवृत्त अध्यापक राम नाईक पांडेय अपनी समस्या लेकर स्मृति ईरानी के पास पहुंचे. सेवानिवृत्त अध्यापक की शिकायत को लेकर स्मृति ईरानी ने तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी को फोन मिला दिया. संतोष जनक जवाब ना मिलने पर केंद्रीय मंत्री फोन पर जिला विद्यालय निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने तत्काल शिक्षक की समस्या का निस्तारण करने का आदेश दिया.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला सराय खेमा गांव पहुंचा. यहां केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले प्राचीन महावीरन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन किया. इसके बाद जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां भी बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. स्मृति ईरानी ने एक-एक करके सभी की शिकायत सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने माइक से घोषणा किया कि जिनकी भी जो समस्याएं हैं, यहां अधिकारी मौजूद हैं. सभी लोग अपनी समस्या लिखवा दें. साथ ही आवास के लिए उन्होंने लोगों से अपील किया कि जिनके पास आवास नहीं है. वह लोग अपना नाम लिखवा दें, पात्र लोगों को जांच के बाद आवास मिलेगा. इसके बाद उनका काफिला लोनियापुर के लिए निकल गया.

यह भी पढे़ं- राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी का तंज, कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा को बताया ढोंग

यह भी पढे़ं- अमेठी में अग्निवीर रैली में आए युवाओं को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने परोसा भोजन, बोली-रामजी कल्याण करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.