ETV Bharat / state

कोहरे के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा रद

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 2:02 PM IST

ETV BHARAT
ETV BHARAT

सीएम योगी आदित्यनाथ को आज अयोध्या दौरे पर आना था लेकिन कोहरे के चलते उनका दौरा रद कर दिया गया है.

अयोध्याः 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर रामनगरी में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार ने भव्य व्यवस्था की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे.



इन कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या धाम में रोड शो भी है. इसको लेकर सुरक्षा के अलावा स्वागत की तैयारी की समीक्षा के लिए सीएम योगी आज अयोध्या पहुंचने वाले थे. शुक्रवार की सुबह से ही घने कोहरे के कारण सीएम के हेलीकॉप्टर के उतरने में समस्या आ रही थी. घने कोहरे के चलते अंत में सीएम योगी दौरा रद कर दिया गया. बताया गया कि सीएम योगी का आज का दौरा पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर तैयारियों को लेकर बेहद अहम था. मौसम के बाधा बनने के कारण अंतिम समय में उनका दौरा रद कर दिया गया. बताया गया कि अयोध्या में विजिबिलिटी कम होने के कारण यह फैसला किया गया.

ये भी पढ़ेंः अंगूठा छाप हाजिरी: घंटों लेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती, CM योगी के पैंतरे से मौज-मस्ती खत्म

ये भी पढ़ेंः यूपी में मुर्गा लूट: कोहरे में टकराई मुर्गों से भरी गाड़ी, टूट पड़े लोग; कोई दो तो कोई चार टांग ले गया, VIDEO

ये भी पढ़ेंः एक साल में 20 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ

Last Updated :Dec 28, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.