ETV Bharat / bharat

शिवसेना (यूटीबी) को 'नकली' बताने पर संजय राउत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- 'हमारी पार्टी लूटी' - Sanjay Raut responds to PM Modi

author img

By ANI

Published : May 16, 2024, 12:40 PM IST

पीएम मोदी ने बुधवार को शिवसेना (यूटीबी) को 'नकली' बताते हुए टिप्पणी की थी, जिसके बाद गुरुवार को राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'जिन्होंने हमारी पार्टी लूटी वह बोल रहे हैं, जो चोर हैं.'

Rajya Sabha MP Sanjay Raut
राज्यसभा सांसद संजय राउत (फोटो - ANI Photo)

मुंबई: राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यह आलोचना पीएम नरेंद्र मोदी की बुधवार को अपनी रैली में शिवसेना (यूबीटी) पर 'नकली' वाली टिप्पणी के बाद की. संजय राउत ने मीडिया को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि जिन्होंने शिवसेना को लूटा है, वे अब दूसरों को चोर कह रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों के जवाब में संजय राउत ने कहा कि 'चोर खुद बोल रहा है, जिसने हमारी पार्टी लूटी है, वो बोल रहा है. पीएम मोदी, गृह मंत्री और चुनाव आयोग ने पार्टी को वैध बनाने में उनकी (शिवसेना-एकनाथ शिंदे गुट की) मदद की. हम नकली नहीं हैं, वे परम चोर हैं, झूठ बोलो और देश चलाओ. यही कारण है कि हमें संविधान की रक्षा के लिए भारत में सरकार बदलने की जरूरत है.'

उन्होंने आगे कहा कि 'हमने पार्टी को बहुत अच्छे से प्रबंधित किया है. देश 4 जून को देखेगा कि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी-एससीपी और कांग्रेस कहां खड़ी हैं और भाजपा वास्तव में कहां है.' ममता बनर्जी द्वारा I.N.D.I.A. गठबंधन को बाहर से समर्थन देने की अटकलों पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि 'ममता हर किसी के लिए दीदी हैं. चाहे वह गठबंधन में हों या नहीं, वह भी भाजपा के खिलाफ लड़ रही हैं और हम सभी इस प्रयास में एक साथ हैं. उनके समर्थन का स्वागत है.'

गौरतबल है कि बुधवार को पीएम मोदी ने डिंडोरी की अपनी रैली में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 'नकली' कहा था. पीएम ने कहा कि कांग्रेस इतनी बुरी तरह हार रही है कि उसके लिए वैध विपक्ष बनना भी मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा था कि 'कांग्रेस इतनी बुरी तरह हार रही है कि उसके लिए वैध विपक्ष बनना भी मुश्किल हो गया है. महाराष्ट्र में INDI गठबंधन के एक नेता ने सुझाव दिया कि चुनाव के बाद महाराष्ट्र की सभी छोटी पार्टियों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए. यह नकली शिव सेना और नकली राष्ट्रवादी पार्टी निश्चित रूप से कांग्रेस में विलय करेगी.'

उन्होंने डिंडोरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 'जब इस नकली शिव सेना का कांग्रेस में विलय हो जायेगा. मुझे बाला साहब ठाकरे सबसे ज्यादा याद आएंगे, क्योंकि बाला साहब भी कहते थे कि जिस दिन उन्हें लगेगा कि शिव सेना कांग्रेस बन गई है, उस दिन वो शिव सेना को खत्म कर देंगे, यानी अब नकली शिव सेना का नामोनिशान नहीं रहेगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.