ETV Bharat / state

एक साल में 20 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले पहले सीएम बने योगी आदित्यनाथ

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 12:19 PM IST

etv bharat
etv bharat

एक साल में 20 बार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ पहले सीएम बन गए हैं.

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रति हमेशा से काफी संजीदा नजर आते हैं. बनारस में होने वाले विकास कार्यों से लेकर प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस की हर छोटी बड़ी एक्टिविटी को खुद वॉच करते हैं. यहां होने वाले विकास कार्यों की निगरानी वह खुद करते हैं और समय-समय पर यूं कहे हर महीने कम से कम दो बार बनारस के दौरे पर भी जरूर आते हैं. इन सब के बीच सीएम योगी वाराणसी दौरे पर काशी विश्वनाथ धाम व काशी कोतवाल काल भैरव के दरबार में शीश झुकाना नहीं भूलते हैं. सिर्फ 2023 की ही बात करें तो योगी आदित्यनाथ 20 बार श्री काशी विश्वनाथ धाम में हाज़िरी लगा चुके हैं. वहीं, मार्च 2023 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल में सौ बार दर्शन-पूजन कर चुके हैं. ऐसा करने वाले वे सूबे के इकलौते मुख्यमंत्री हैं. बाबा के दरबार में विधिवत दर्शन पूजन कर सीएम लोक कल्याण की कामना करने के साथ हर बार मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं.



काशी पुराधिपति श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गहरी आस्था है. योगी आदित्यनाथ औसतन महीने में एक या दो बार काशी की यात्रा जरूर करते हैं. वाराणसी के हर दौरे में योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुनियोजित विकास का ख़ाका खींचते रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इसका परिणाम विकास का मॉडल नई काशी के रूप में दुनिया देख रही है. योगी आदित्यनाथ अपने हर दौरे में बाबा विश्वनाथ के धाम में मत्था जरूर टेकते हैं. मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ इस वर्ष 2023 के 12 महीनों में 20 बार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर चुके हैं. ऐसा करने वाले वे उत्तर प्रदेश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं.

सीएम योगी की कामना, देश-प्रदेश का हो कल्याण
श्री काशी विश्वनाथ के अर्चक श्रीकांत मिश्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी काशी आते हैं तो श्री विश्वनाथ जी के दर्शन करने जरूर आते हैं. ये उनकी सनातन धर्म के प्रति और बाबा विश्वनाथ के प्रति आस्था दर्शाती है. सीएम योगी आदित्यनाथ षोडशोपचार पूजन एवं रूद्र सूक्त से विश्वनाथ जी का अभिषेक करते है और विश्व के नाथ बाबा विश्वनाथ से लोक कल्याण, देश और प्रदेश के सर्व कल्याण की कामना करते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनवरी से लेकर दिसंबर तक लगातार वाराणसी में दौरे पर दौरे करते रहे. जनवरी-फरवरी मार्च हर महीने सीएम योगी का काम से कम दो दौर वाराणसी का देखने को मिला. मार्च के महीने में तो सीएम योगी वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा से पहले कुछ ही दिन के अंतराल में तीन बार पहुंचे, जबकि जुलाई सितंबर और अभी दिसंबर के महीने में भी प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के पहले तैयारी का जायजा लेने के बाद पीएम के कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत की. हर बार सीएम योगी जब काशी आते हैं, तो सबसे पहले काल भैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ ही जाते हैं. जिसकी वजह से वह हर वर्ष यहां दर्शन करने वाले पहले मुख्यमंत्री के तौर पर कई कीर्तिमान रच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सड़क पर स्कूलः कड़ाके की सर्दी में ठिठुरते हुए पढ़ने को मजबूर 159 बच्चे, एक कमरे का स्कूल बना शोपीस

ये भी पढ़ेंः इटावा की लायन सफारी में एक और शेर बाहुबली की मौत, छह माह में हुई 16वीं मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.