ETV Bharat / state

Aligarh News : पुलिस ने थाने में दोबारा करवाई पति-पत्नी की शादी, तीन महीने पहले गए थे बिछड़

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:40 PM IST

अलीगढ़ जिले में पुलिस ने तीन माह पहले अपने पति से लड़कर बिछड़ी महिला की उसके पति के साथ दोबारा शादी कर दी. पुलिस के इस कार्य की लोग अब जमकर सराहना कर रहे हैं.

etv bharat
इगलास थाना पुलिस

पुलिस थाने में कराई शादी.

अलीगढ़ः जिले की इगलास थाना पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आया है. यहां पर बीते तीन माह पहले अपने पति से लड़कर बिछड़ी महिला ने पुलिस की मौजूदगी में थाने में दोबारा अपने पति से शादी की. महिला की जिद के आगे पुलिस ने थाने में जयमाला डलवाकर एक-दूसरे को मिठाइयां खिलवाईं और उन्हें उपहार भेंट किए. इसके बाद महिला को उसके पति से सुपुर्दगीनामा भरवा कर उसके साथ विदा किया. पुलिस के इस कार्य की लोग अब जमकर सराहना कर रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, खुशबू नाम की एक महिला अपने पति से लड़कर बिछड़ गयी थी. मंगलवार को पुलिस ने भटकी महिला को कोतवाली लाकर उसके पति को बुलाकर महिला की जिद पर थाने में जयमाला डलवायी. थाना प्रभारी प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि बिहार की एक नवविवाहित महिला खुशबू तीन दिन पहले भटकी हुई कस्बा में मिली थी, जिसे वन स्टाप पर ठहराया गया था. महिला से पूछने पर उसने बताया कि व बिहार की रहने वाली है. उसकी शादी जोधपुर राजस्थान के भंवराराम के साथ हुई, जिसका पति से किसी बात पर झगड़ा हो गया और घर छोड़कर चली आयी और इसी बीच वह बिछुड़ गयी.

पुलिस ने बताए गए पते पर ट्रेस कर उसके पति का पता लगाकर इगलास थाने पर बुलाया गया. महिला खुशबू ने बताया आप सबके समक्ष इसको दुबारा शादी करनी होगी, तभी वह दोबारा अपने पति के साथ जाएगी. पुलिस के मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे के गले में माला डलवायी गई. एक-दूसरे ने मिठाई भी खिलाई व गिफ्ट लेकर खुश हो गए. दोनों की थाने में हुई एक बार फिर शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई पुलिस की तारीफ करते नजर आ रहा है.

वहीं, इस संबंध में सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि 'तीन दिन पहले डायल 112 पर सूचना मिली कि एक महिला लावारिस इस स्थिति में परेशान हो रही थी. उसको 112 की सूचना पर थाने पर लाकर जो भी सूचना प्रथम दृष्टया उससे प्राप्त करके उनके घर वालों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो इनके पति बाबू सिंह राजस्थान जोधपुर के रहने वाले थे और यह महिला बिहार के पटना की थी. थाना पुलिस के द्वारा काफी प्रयास करके उनके पति को बुलाया गया. दिनांक 11 तारीख को उनके सुपुर्द कराया गया है तो दोनों ही परिवार इससे काफी प्रसन्न हैं और दोनों को यहां से एक साथ भेज दिया गया है.

पढ़ेंः वादे से मुकरा प्रेमी तो पुलिस ने थाने में कराई प्रेमिका से शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.