ETV Bharat / state

एक घंटे की बारिश के बाद जलभराव से जूझा आगरा शहर

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 7:46 AM IST

भीषण गर्मी से जूझ रहे आगरा वासियों को सोमवार की बारिश अमृत के समान नजर आई. बारिश के बाद मौसम बहुत ही सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है.

एक घंटे की बारिश के बाद डूबा शहर

आगरा: ताजनगरी में सोमवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी है. बारिश के बाद मौसम सुहावना होने से लोग खुश हुए, लेकिन बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी है. शहर के हर क्षेत्र में लोग जलभराव की परेशानी से जूझते नजर आए. बारिश को लेकर प्रशासन की तमाम तैयारियां भी फेल नजर आईं. सड़क, कॉलोनी और पार्क हर जगह भीषण जलभराव ने जनमानस को खासा परेशान किया.

एक घंटे की बारिश के बाद डूबा शहर
  • सोमवार दोपहर डेढ़ बजे से अचानक मौसम ने रंग बदला और तेज धूप की जगह आसमान में बादल ही बदल नजर आने लगे.
  • कुछ ही देर बाद मूसलाधार बारिश होने लगी. कुछ देर बारिश हुई थी कि जलभराव होने लगा.
  • भारी जलभराव से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.
  • नगर निगम ने नालों की सफाई हो जाने की बात कही थी, लेकिन पहली बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है.

एमजी रोड पर सुभाष पार्क में घुटनों तक पानी भर गया. कई जगहों पर भीषण जलभराव से लोग परेशान रहे.
-वीकेश, सुभाष पार्क कर्मचारी

Intro:ताजनगरी आगरा में आज बारिश ने लोगो को गर्मी से निजात दिला दी।बारिश के बाद एक ओर जहां मौसम सुहावना होने से लोग खुश हुए तो वहीं कुछ देर की बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी।शहर के हर क्षेत्र में लोग जलभराव की परेशानी से जूझते नजर आए।बारिश को लेकर प्रशाशन की तमाम तैयारियां आज फेल नजर आई।सड़क,कालोनी और पार्क हर जगह भीषण जलभराव ने जनमानस को खासा पकरेशां किया।


Body:आज दोपहर डेढ़ बजे से अचानक मौसम ने रंग बदला और तेज धूप की जगह आसमान में बादल ही बदल नजर आने लगे।कुछ ही देर में बादलों से बारिश का पानी तेज गर्जना के साथ धरती को भिगोने लगा।लगभग पौन घन्टा तेज मूसलाधार बारिश हुई।बारिश से पहले ही नगर निगम ने नालों की सफाई हो जाने और शहर की व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कह रहा था पर आज पहली बारिश में ही लोगों को नगर निगम के दावे हवा हवाई नजर आने लगे।एमजी रोड पर सुभाष पार्क में इतना पानी भर गया कि पार्क घूमने आने जाने वाले लोगो को घुटनों भर पानी मे होकर आना जाना पड़ा।इसके अलावा बोदला,शाहगंज,सूर सदन,सनजय प्लेस,कमक़्लकनगर,जगदीशपुरा, देवरी रोड, ताजगंज आदि जगहों पर भीषण जलभराव से लोग परेशान रहे।


बाईट वीकेश सुभाष पार्क कर्मचारी


बारिश के और अच्छे विजुअल एफटीपी से भेजे जा रहे हैं।स्लग-

up_aga_barish_bani_afat_visual_byte_10024



Conclusion:नगर निगम के दावों की भले ही पोल खुल गयी हो पर रोजाना 45 का पारा झेल रहे आगरा वासियों को आज की बारिश अमृत के समान नजर आ रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.