ETV Bharat / state

ताजमहल के गेट पर मिला 5 फीट का अजगर

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 10:00 PM IST

Python Rescued from taj mahal
अजगर

आगरा में ताजमहल के पश्चिमी गेट की टिकट खिड़की पर अजगर दिखा तो पर्यटक और एएसआई कर्मचारी घबरा गए. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ एसओएस के हेल्पलाइन नंबर पर दी. दो सदस्यीय रेस्क्यू टीम ने अजगर पकड़ कर छोड़ दिया.

आगरा : ताजमहल के पश्चिमी गेट की टिकट खिड़की पर मंगलवार को अजगर निकलने से खलबली मच गई. वहां मौजूद सैलानी और स्टाफ अजगर को देखकर घबरा गए. सीआईएसएफ जवान और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने वाइल्ड लाइफ एसओएस की रैपिड रिस्पांस यूनिट को सूचना दी. टीम ने पांच फीट के अजगर को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

अजगर
अजगर
मामला ताजमहल पश्चिमी गेट स्थित टिकट खिड़की का है. मंगलवार को पांच फुट लंबा अजगर इंडियन राक पायथन दिखा तो पर्यटक और एएसआई कर्मचारी घबरा गए. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ एसओएस के हेल्पलाइन नंबर पर दी. वहां से दो सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने अजगर पकड़ा तो सभी ने राहत की सांस ली. यहां से भटक आते हैं वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एमवी ने बताया कि "टीम ताजमहल परिसर से कई सांप और पक्षियों को हमारी टीम ने रेस्क्यू किया है. ताजमहल के पास ही ताज नेचर वॉक ग्रीन बेल्ट है. इसलिए यहां वन्यजीव अक्सर भटक कर आ जाते हैं."इंडियन रॉक पायथन अजगर एक गैर विषैली सांप की प्रजाति है. अजमर मुख्य रूप से छोटे जानवर, चमगादड़, पक्षियों, छछूंदर, हिरण और जंगली सूअर को अपना आहार बनाते हैं. आमतौर पर यह भारत, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका के जंगलों में पाए जाते हैं. अजगर की यह प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियमए 1972 की अनुसूची में संरक्षित है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.